बेमेतरा: बेमेतरा पुलिस को सूने घरों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर सिमगा में नाकेबंदी कर चोर को गिरफ्तार किया गया.
मामला ग्राम कठिया एवं पथर्रा का है, जहां कुछ दिनों पहले अरुण साहू, पुरुषोत्तम रजक, नीलाराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बंद घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे सोना-चांदी के जेवरात, मोबाइल एवं अन्य सामग्री की चोरी हुई है, जिसके बाद पड़ताल में जुटी पुलिस को सिमगा जिला बलौदाबाजार से मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद धरपकड़ कर आरोपी इमरान खान को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था.
पूछताछ में उसने तीनों स्थानों पर चोरी करना कबूला और सूने मकान को निशाना बनाने की बात कबूल की. आरोपी मोहम्मद इमरान खान पिता मोहम्मद यूनिस ख़ान 23 वर्ष को सिमगा वार्ड 10 पानी टंकी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.