बेमेतरा: जिले में इन दिनों धान की फसल की कटाई चल रही है. जहां अत्याधुनिक मशीनों से किसान धान की फसल की कटाई कर रहे हैं. कटाई के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा प्रांत से बड़ी तादाद में हार्वेस्टर लेकर चालक जिले में पहुंचे हुए हैं. पुलिस विभाग भी इन हार्वेस्टर चालकों का कोई भी रिकॉर्ड मेंटेन नहीं कर रही है. संबंधित थानों में अब तक मुसाफिरी का कोई भी रिकॉर्ड नहीं बनाया गया है. जिससे बाद में परेशानी सामने आ सकती है.
दीगर राज्यों से आए कई हार्वेस्टर
अकेले बेमेतरा जिले में ही करीब 1 हजार से ज्यादा हार्वेस्टर चालक धान के हार्वेस्टिंग के लिए दूसरे राज्यों से आते हैं. जहां वे शहर से लेकर गांव तक अपना ठिकाना बनाए हुए हैं. लेकिन इनके आने-जाने का ब्यौरा थानों के पास नहीं है. न ही पुलिस विभाग वर्तमान में आ रहे हारवेस्टरों का कोई रिकॉर्ड बना रहा है. जिससे भविष्य में परेशानी खड़ी हो सकती है. जिले में चोरी आदि की घटना पर बिना मुसाफिरी के संबंधित आरोपियों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. पुलिस विभाग के जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं.
किसान की मेहनत पर लगी नजर, आग लगने से पूरी फसल खाक
जिम्मेदार बना रहे बहाना
हार्वेस्टर चालकों के मुसाफिरी के मामले में बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हार्वेस्टर चालक लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते हैं. इसलिए इनका मुसाफिरी नहीं लिखा गया है. साथ ही जरुरत पड़ने पर कोतवालों से जानकारी जुटाई जाती है. वहीं शहर में पेट्रोलिंग टीम की भी इन पर नजर है.
हाल ही में छतिग्रस्त वाहन का पहिया हुआ चोरी
चोरी का एक ताजा मामला नवागढ़ के अतरिया मोड़ के पास से सामने आया था. जहां पर 4 दिन पहले बोलेरो वाहन खड़ी ट्रक से जा टकराई थी. जिसमें बोलेरो चालक की मौत हो गई. वहीं बोलेरो क्षतिग्रस्त है जिसके तीन टायरों की चोरी हो गई है. इस चोरी का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि पास में ही हार्वेस्टर वालों का ठिकाना है. जिनसे पुलिस चोरी की इस वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है.