ETV Bharat / state

बेमेतरा: पीड़ित मासूम की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप, रिटायर्ड सैनिक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 1:40 PM IST

बेमेतरा में पीड़ित मासूम को न्याय दिलाने की मुहिम चलाने वाले रिटायर्ड सैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने पर कार्रवाई हुई है.

retired soldier arrested
रिटायर्ड सैनिक गिरफ्तार

बेमेतरा: जिले में 8 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार सोशल मीडिया में मुहिम चलाने वाले रिटायर्ड सैनिक भूपेन्द्र सिंह चौहान को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पूर्व सैनिक भूपेन्द्र चौहान पर आरोप है कि उसने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है.

रिटायर्ड सैनिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें: बेमेतरा में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, GPS से लगा सुराग

पीड़ित के पिता के आवेदन पर हुई कार्रवाई-पुलिस

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि भूपेन्द्र चौहान के खिलाफ कोर्ट में पीड़िता के पिता ने आवेदन दिया था कि उनकी बच्ची की फोटो वायरल की गई है. कोर्ट ने पीड़िता के पिता के आवेदन पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट की धाराएं लगाई है. इसके साथ भूपेन्द्र के छोटे भाई प्रितेन्द्र सिंह को भी प्रतिबंधनात्मक धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: कोरिया: खाना मांगने के बहाने भाभी से किया दुष्कर्म, देवर गिरफ्तार

रिटायर्ड सैनिक के परिजनों का पुलिस पर आरोप

बेमेतरा पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस-प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है. रिटायर्ड सैनिक के परिवार वालों ने इसे दुर्भावना प्रेरित कार्रवाई कहा है. भूपेन्द्र चौहान के परिजनों का आरोप है कि पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने को लेकर सोशल मीडिया में भूपेन्द्र लगातार मुहिम चला रहे थे. मामले में पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा था. लिहाजा उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई है.

police arrested a retired soldier
रिटायर्ड सैनिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रितेन्द्र से मोबाइल छीन रही थी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भूपेंद्र के छोटे भाई प्रितेन्द्र को प्रतिबंधनात्मक धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि भूपेंद्र को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी, तो उनका छोटा भाई प्रितेन्द्र वीडियो बना रहा था, तभी पुलिस की ओर से उनके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया और उसे वीडियो बनाने के लिए मना किया गया.

police arrested a retired soldier
रिटायर्ड सैनिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया में गिरफ्तारी पर उठे सवाल

रिटायर्ड सैनिक भूपेंद्र सिंह चौहान की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचने लगे. साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर भी ा कड़ा एतराज जताया. वहीं बेमेतरा पुलिस के इस रवैये की सोशल मीडिया में भी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

पूर्व सैनिक ने चलाई थी लगातार मुहिम

मामले में आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए पूर्व सैनिक भूपेंद्र चौहान ने सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम चलाई थी और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

पढ़ें:बलरामपुर: बारात से पहले पहुंची पुलिस, मंडप से उठा ले गई दूल्हा...

8 साल की मासूम के साथ किया गया था अनाचार
गौरतलब है कि मामला 2-3 जून की दरमियानी रात का है, जब नेशनल हाईवे से सटे एक गांव से नानी के साथ सो रही 8 साल की मासूम को अगवा कर अनाचार किया गया और गांव से 20 किलोमीटर की दूरी पर मासूम को असहज अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद से आरोपी को पड़कने के लिए लगातार लोगों का गुस्सा फूट रहा था. मामले में 21 जून को आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी का नाम सूरज प्रजापति है, जो कि झारखंड का रहने वाला है. पीड़िता ने उसकी पहचान कर ली है. साथ ही आरोपी ने भी गुनाह कबूल कर लिया है.

पुलिस ने खंगाले 50 हजार फोन डिटेल
घटना के बाद बेमेतरा जिले में पुलिस अमला सक्रिय हो गया. मामले को लेकर पड़ताल शुरू की गई. पुलिस एसपी दिव्यांग पटेल ने जांच के लिए 40 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को 5 टीम बनाकर आरोपी को खोजने के निर्देश दिए. बता दें 50 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के जांच की गई.

GPS ने दिया आरोपी का सुराग
पुलिस की टीम ने सिमगा-बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में गुजरने वाले ट्रकों के जीपीएस सिस्टम को खंगाला. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. ट्रक क्रमांक CG04-ML8356 घटना वाली रात उसी समय को घटना स्थल पर 10 मिनट के लिए रुकी थी. फिर बच्ची को जिस स्थान पर छोड़ा गया था वहां भी कुछ देर के लिए ट्रक रुकी थी. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही घटना के दिन जिस ट्रक को आरोपी चला रहा था, उसे जब्त कर लिया है.

गृहमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के दिए थे निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाबालिक बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. गृह मंत्री के निर्देश के बाद से बेमेतरा के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था.

बेमेतरा: जिले में 8 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार सोशल मीडिया में मुहिम चलाने वाले रिटायर्ड सैनिक भूपेन्द्र सिंह चौहान को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पूर्व सैनिक भूपेन्द्र चौहान पर आरोप है कि उसने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है.

रिटायर्ड सैनिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें: बेमेतरा में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, GPS से लगा सुराग

पीड़ित के पिता के आवेदन पर हुई कार्रवाई-पुलिस

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि भूपेन्द्र चौहान के खिलाफ कोर्ट में पीड़िता के पिता ने आवेदन दिया था कि उनकी बच्ची की फोटो वायरल की गई है. कोर्ट ने पीड़िता के पिता के आवेदन पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट की धाराएं लगाई है. इसके साथ भूपेन्द्र के छोटे भाई प्रितेन्द्र सिंह को भी प्रतिबंधनात्मक धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: कोरिया: खाना मांगने के बहाने भाभी से किया दुष्कर्म, देवर गिरफ्तार

रिटायर्ड सैनिक के परिजनों का पुलिस पर आरोप

बेमेतरा पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस-प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है. रिटायर्ड सैनिक के परिवार वालों ने इसे दुर्भावना प्रेरित कार्रवाई कहा है. भूपेन्द्र चौहान के परिजनों का आरोप है कि पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने को लेकर सोशल मीडिया में भूपेन्द्र लगातार मुहिम चला रहे थे. मामले में पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा था. लिहाजा उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई है.

police arrested a retired soldier
रिटायर्ड सैनिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रितेन्द्र से मोबाइल छीन रही थी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भूपेंद्र के छोटे भाई प्रितेन्द्र को प्रतिबंधनात्मक धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि भूपेंद्र को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी, तो उनका छोटा भाई प्रितेन्द्र वीडियो बना रहा था, तभी पुलिस की ओर से उनके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया और उसे वीडियो बनाने के लिए मना किया गया.

police arrested a retired soldier
रिटायर्ड सैनिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया में गिरफ्तारी पर उठे सवाल

रिटायर्ड सैनिक भूपेंद्र सिंह चौहान की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचने लगे. साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर भी ा कड़ा एतराज जताया. वहीं बेमेतरा पुलिस के इस रवैये की सोशल मीडिया में भी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

पूर्व सैनिक ने चलाई थी लगातार मुहिम

मामले में आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए पूर्व सैनिक भूपेंद्र चौहान ने सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम चलाई थी और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

पढ़ें:बलरामपुर: बारात से पहले पहुंची पुलिस, मंडप से उठा ले गई दूल्हा...

8 साल की मासूम के साथ किया गया था अनाचार
गौरतलब है कि मामला 2-3 जून की दरमियानी रात का है, जब नेशनल हाईवे से सटे एक गांव से नानी के साथ सो रही 8 साल की मासूम को अगवा कर अनाचार किया गया और गांव से 20 किलोमीटर की दूरी पर मासूम को असहज अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद से आरोपी को पड़कने के लिए लगातार लोगों का गुस्सा फूट रहा था. मामले में 21 जून को आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी का नाम सूरज प्रजापति है, जो कि झारखंड का रहने वाला है. पीड़िता ने उसकी पहचान कर ली है. साथ ही आरोपी ने भी गुनाह कबूल कर लिया है.

पुलिस ने खंगाले 50 हजार फोन डिटेल
घटना के बाद बेमेतरा जिले में पुलिस अमला सक्रिय हो गया. मामले को लेकर पड़ताल शुरू की गई. पुलिस एसपी दिव्यांग पटेल ने जांच के लिए 40 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को 5 टीम बनाकर आरोपी को खोजने के निर्देश दिए. बता दें 50 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के जांच की गई.

GPS ने दिया आरोपी का सुराग
पुलिस की टीम ने सिमगा-बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में गुजरने वाले ट्रकों के जीपीएस सिस्टम को खंगाला. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. ट्रक क्रमांक CG04-ML8356 घटना वाली रात उसी समय को घटना स्थल पर 10 मिनट के लिए रुकी थी. फिर बच्ची को जिस स्थान पर छोड़ा गया था वहां भी कुछ देर के लिए ट्रक रुकी थी. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही घटना के दिन जिस ट्रक को आरोपी चला रहा था, उसे जब्त कर लिया है.

गृहमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के दिए थे निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाबालिक बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. गृह मंत्री के निर्देश के बाद से बेमेतरा के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था.

Last Updated : Jun 22, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.