बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पांच लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है. इससे पहले भी बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने 1 महीने के वेतन का उपयोग मास्क और सैनिटाइजर खरीदने में किया था.
![bemetara mla given five lakh rupees to cm rahat khosh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-02-mla-cm-shayata-cosh-jama-cg10007_26032020161307_2603f_1585219387_1079.jpg)
विधायक छाबड़ा के साथ साथ उनका परिवार भी कोरोना वायरस से लोगों को बचाने और सहायता देने आगे आ रहा है. आज विधायक ने अपने पारिवारिक फर्म मेसर्स-किरण बिल्डकॉन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख रुपये का चेक जमा कराया है.