बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया. कंतेली, कुसमी, बाबामोहतरा, डुंडा क्षेत्र के समिति का जायजा लिया गया. इस दौरान विधायक ने खरीफ फसल को लेकर खाद बीज की उपलब्धता और उठाव की जानकारी ली, साथ ही इससे संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विधायक छाबड़ा ने सेवा सहकारी समिति में मौजूद अधिकारी, कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन फॉलो करते किसानों को बीज का वितरण करने की सलाह दी.
विधायक ने बीज भंडारण के दिए निर्देश
विधायक आशीष छाबड़ा ने सबसे पहले कंतेली सेवा सहकारी समिति का दौरा किया. जहां कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1,300 किसानों को 118.15 लाख रुपये की पहली किस्त दी गई है. इसके अलावा समीति ने जानकारी दी कि वर्तमान में आवश्यकता को देखते हुए खाद और बीज का पर्याप्त भंडारण किया गया है.
इसके बाद विधायक छाबड़ा के डुण्डा सहकारी समिति के दौरे में 989 किसानों को 87.40 लाख रुपये पहली किस्त देने की जानकारी दी गई. निरीक्षण के दौरान विधायक ने यहां यूरिया, डीएपी, सुपर फॉस्फेट और बीज का भंडारण वर्तमान की आवश्यकता को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पाया.
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने सीएम से की डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग
विधायक छाबड़ा डुण्डा के बाद बाबामोहतरा सहकारी समिति पहुंचे. जहां 1,215 किसानों को खरीफ फसल के लिए 94.09 लाख रुपये पहली किस्त के रूप में वितरण किया गया. यहां भी समीति के पास खाद और बीज की उचित व्यवस्था पाई गई.
विधायक आशीष छाबड़ा कुसमी का जायजा लिये. जहां 1,377 किसानों को पहली किस्त में 1 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. यहां भी खाद और बीज की उपलब्धता पाई गई. इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने अधिकारियों को खाद और बीज के भंडारण की व्यवय्था बना रखने के निर्देश दिए.
वर्चुअल बैठक में विधायक आशीष छाबड़ा ने सीएम को बताई बेमेतरा की समस्या
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि मंगत साहू, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश वर्मा, जिला पंचायत बेमेतरा सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा समेत संबंधित सभी गांवो के सरपंच मौजूद थे.