बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने विधायक दल की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया. विधायक ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और स्वास्थ्यगत समस्याओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया. आशीष छाबड़ा ने सीएम भूपेश बघेल से जल्द ही समस्याओं को दूर किए जाने और वेंटिलेटर ऑपरेट करने के लिए डॉक्टरों की भी मांग की है.
विधायक ने जिले की जरूरतों से कराया अवगत
कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों में कोरोना की स्थिति को लेकर विधायकों की बैठक आयोजित की थी. बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. विधायकों से उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली गई. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं को सीएम के सामने रखा. जिसमें सिटी स्कैन मशीन की कमी और RT-PCR लैब की मांग शामिल थी. विधायक ने वेंटिलेटर ऑपरेट करने लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की भी मांग की है.
एएनएम दुलारी बाई ढीमर मौत केस में बेमेतरा कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
विधायक ने दिए सुझाव
विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख्यमंत्री के सामने सुझाव भी रखा. उन्होंने कहा कि MBBS पास जिला स्तर पर कार्यरत चिकित्सकों के लिए क्रिटिकल केयर क्रैश कोर्स की व्यवस्था करने की बात कही, जिसमें उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम मरीजों को किस तरह लगाया जाए, इसकी ट्रेनिंग दिए जाने की मांग की. उन्होंने सभी मांग को जल्द पूरा करने की बात कही, ताकि तीसरी लहर आने से पहले जिला उससे निपटने के लिए तैयार रहे.
बेमेतरा कलेक्टर ने मरीजों और मितानिनों का जाना हाल
बेमेतरा में कम हुई मरीजों की संख्या
जिले में मंगलवार को 88 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 243 हो गई है. सभी मरीजों का अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. मंगलवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिले में अब तक 191 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है.