बेमेतरा: प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शुक्रवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले में डेयरी महाविद्यालय की स्थापना के लिए बावा मोहतरा गांव में चयनित स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कृषि महाविद्यालय और ढोलिया के कृषि विज्ञान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया.
प्रदेश के कृषि मंत्री और साजा विधानसभा विधायक रविंद्र चौबे ने बावा मोहतरा में डेयरी महाविद्यालय के दौरान गांव वालों की मांग पर कलेक्टर को गौठान स्वीकृत करने के निर्देश दिए. साथ ही गांव में खाली पड़ी घास भूमि को आबादी घोषित करने को कहा, जिससे बढ़ती आबादी में लोगों जगह मिल सके. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शुक्रवार को ही ढोलिया में संचालित कृषि महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. जहां शासन की ओर से संचालित योजनायों के क्रियान्वयन के बारे में डीन से जानकारी ली.
पढ़ें: सरगुजा: एमआईसी सदस्य ने किया अमृत मिशन का निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश
साल भर पहले कृषि मेले में डेयरी महाविद्यालय की दी थी सौगात
साल भर पहले जिले में हुए कृषि मेले के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जिले में डेयरी महाविद्यालय की सौगात दी थी, जो अब पूरी होते नजर आ रही है. कृषि मंत्री ने जिले को डेयरी महाविद्यालय के साथ ही दुग्ध शीतलीकरण संयंत्र की सौगात दी है, जिससे क्षेत्र के पशुपालकों और किसानों को विशेषकर लाभ मिलने वाला है.
जल्द ही शुरू होगा डेयरी महाविद्यालय-रविंद्र चौबे
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कृषि विभाग की जिले में कई संस्थाएं है, जहां संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने वे बेमेतरा गए थे. बावा मोहतरा में जल्द ही डेयरी कॉलेज की स्थापना की जाएगी. जहां छात्रों का एडमिशन होगा. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि इस डेयरी कॉलेज में बच्चे पढ़ेंगे उन्होंने कृषि मेले में किए गए वादे को पूरा किया है.कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर शिव अनंत तायल समेत जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.