ETV Bharat / state

बेमेतरा: किसानों के लिए राहत की खबर, 4 घंटे खुले रहेंगे कृषि सेवा केंद्र - बेमेतरा में खुलेगी बीज की दुकान

किसानों की फलस खराब होने के कारण उनकी मांग के बाद कलेक्टर ने आवश्यक दवाई लेने कीटनाशक और बीज की दुकानों को दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है.

agricultural-service-center-to-be-open-for-4-hours-for-farmers-in-bemetra
किसानों के लिए 4 घंटे खुला रहेंगा कृषि सेवा केंद्र
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 2:55 PM IST

बेमेतरा: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह जिले में किसानों के लिए एक राहत की खबर है. जारी आदेश के मुताबित दोपहर 11 से 3 बजे तक कृषि सेवा केंद्र खोला जाएगा और प्रधानमंत्री फसल बीमा से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे.

Agricultural service center to be open for 4 hours for farmers in Bemetra
किसानों के लिए 4 घंटे खुले रहेंगे कृषि सेवा केंद्र
Agricultural service center to be open for 4 hours for farmers in Bemetra
किसानों के लिए 4 घंटे खुले रहेंगे कृषि सेवा केंद्र

किसानों के सब्जी, गन्ना, कपास और गर्मी की धान की फसल अभी खेतों में है. जिसमें फफुंद और कीड़े लग रहे हैं. प्रदेश के किसानों की मांग के बाद कृषि मंत्री चौबे ने किसानों के लिए आवश्यक दवाई लेने कीटनाशक और बीज की दुकानों को दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक खोलने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. इसके साथ ही किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा के कार्य को किए जाने संबंधी आदेश दिए गए हैं.

कृषि दुकानों में बरतनी होगीं ये सावधानियां

  • ग्राहकों को एक-एक कर ही समान दिया जाएगा.
  • दुकान के बाहर साबुन और पानी की व्यवस्था करनी होगी जिसमें क्रेता साबुन से हाथ धोकर ही अंदर प्रवेश करें.
  • कृषि उर्वरक बिक्री में प्रयुक्त की जाने वाली POS मशीन को लगातार सेनिटाइजर से धोना होगा.

बेमेतरा: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह जिले में किसानों के लिए एक राहत की खबर है. जारी आदेश के मुताबित दोपहर 11 से 3 बजे तक कृषि सेवा केंद्र खोला जाएगा और प्रधानमंत्री फसल बीमा से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे.

Agricultural service center to be open for 4 hours for farmers in Bemetra
किसानों के लिए 4 घंटे खुले रहेंगे कृषि सेवा केंद्र
Agricultural service center to be open for 4 hours for farmers in Bemetra
किसानों के लिए 4 घंटे खुले रहेंगे कृषि सेवा केंद्र

किसानों के सब्जी, गन्ना, कपास और गर्मी की धान की फसल अभी खेतों में है. जिसमें फफुंद और कीड़े लग रहे हैं. प्रदेश के किसानों की मांग के बाद कृषि मंत्री चौबे ने किसानों के लिए आवश्यक दवाई लेने कीटनाशक और बीज की दुकानों को दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक खोलने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. इसके साथ ही किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा के कार्य को किए जाने संबंधी आदेश दिए गए हैं.

कृषि दुकानों में बरतनी होगीं ये सावधानियां

  • ग्राहकों को एक-एक कर ही समान दिया जाएगा.
  • दुकान के बाहर साबुन और पानी की व्यवस्था करनी होगी जिसमें क्रेता साबुन से हाथ धोकर ही अंदर प्रवेश करें.
  • कृषि उर्वरक बिक्री में प्रयुक्त की जाने वाली POS मशीन को लगातार सेनिटाइजर से धोना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.