ETV Bharat / state

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण डाउन तो ई-पास की अनिवार्यता खत्म, अब 10 बजे तक खुलेगा ढाबा - 893 active corona patients in Bemetra

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार कम हुई है. इससे बेमेतरा जिला प्रशासन (Bemetara District Administration) ने लॉकडाउन में छूट दी है. कोरोना संक्रमण कम होने के कारण बेमेतरा में ई-पास की अनिवार्यता खत्म (E-pass compulsory ends in Bemetra) कर दी गई है. वहीं रात 10 बजे तक ढाबा खोलने की इजाजत दी गई है.

E pass compulsory ends in Bemetra
बेमेतरा में ई पास की अनिवार्यता खत्म
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:36 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद जिला प्रशसान ने लॉकडाउन में छूट दी है. सड़क किनारे संचालित हो रहे ढाबा के खोलने में दो घंटे की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले सुबह 6 से रात 8 बजे तक ढ़ाबा को खोलने की इजाजत दी है. उसे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने रात 10 बजे तक तक कर दिया है. वहीं जिले में अब ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.

लॉकडाउन के दौरान 3113 लोगों ने ई-पास के लिए किया था आवेदन
बेमेतरा जिले में कोविड 19 संक्रमण के कारण 10 अप्रैल से 25 मई तक लॉकडाउन किया था. इसमें ढ़ील दी गई है.वहीं लॉकडाउन की समय मे दीगर जिले और राज्य में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य किए थे. अब जिले में ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में ई-पास के लिए कुल 3113 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें अपर कलेक्टर ने 1341 लोगों को ई-पास जारी किया था. वहीं 1772 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए थे. जिले में इस अवधि में 165 इंटरस्टेट पास जारी किए थे.

देखिए कहां 'सैनिटाइजर' और 'मास्क' ने लिए सात फेरे, स्वागत में परोसा गया काढ़ा

बेमेतरा में 1.28 लाख को लगा कोरोना वैक्सीन
बेमेतरा जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. जिले में अबतक 1 लाख 28 हजार लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. वहीं जिले में 45+ के लिए 108 एवम 18+ के लिए 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.अबतक जिले में फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज 8357 और दूसरा डोज 7146 लोगों को लगाया जा चुका है. 45+ में अबतक 87 हजार 784 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं 18+ वालो में 16 हजार लोगों को कोराना का टीका लगाया जा चुका है.

बीजेपी का सेवा ही संगठन अभियान, युवाओं ने किया ब्लड डोनेशन

बेमेतरा में कोरोना के कुल 893 एक्टिव मरीज
जिले में अबतक 19 हजार 244 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 18 हजार 47 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं जिले में वर्तमान में 893 कोरोना संक्रमित सक्रिय है.

बेमेतरा: बेमेतरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद जिला प्रशसान ने लॉकडाउन में छूट दी है. सड़क किनारे संचालित हो रहे ढाबा के खोलने में दो घंटे की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले सुबह 6 से रात 8 बजे तक ढ़ाबा को खोलने की इजाजत दी है. उसे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने रात 10 बजे तक तक कर दिया है. वहीं जिले में अब ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.

लॉकडाउन के दौरान 3113 लोगों ने ई-पास के लिए किया था आवेदन
बेमेतरा जिले में कोविड 19 संक्रमण के कारण 10 अप्रैल से 25 मई तक लॉकडाउन किया था. इसमें ढ़ील दी गई है.वहीं लॉकडाउन की समय मे दीगर जिले और राज्य में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य किए थे. अब जिले में ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में ई-पास के लिए कुल 3113 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें अपर कलेक्टर ने 1341 लोगों को ई-पास जारी किया था. वहीं 1772 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए थे. जिले में इस अवधि में 165 इंटरस्टेट पास जारी किए थे.

देखिए कहां 'सैनिटाइजर' और 'मास्क' ने लिए सात फेरे, स्वागत में परोसा गया काढ़ा

बेमेतरा में 1.28 लाख को लगा कोरोना वैक्सीन
बेमेतरा जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. जिले में अबतक 1 लाख 28 हजार लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. वहीं जिले में 45+ के लिए 108 एवम 18+ के लिए 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.अबतक जिले में फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज 8357 और दूसरा डोज 7146 लोगों को लगाया जा चुका है. 45+ में अबतक 87 हजार 784 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं 18+ वालो में 16 हजार लोगों को कोराना का टीका लगाया जा चुका है.

बीजेपी का सेवा ही संगठन अभियान, युवाओं ने किया ब्लड डोनेशन

बेमेतरा में कोरोना के कुल 893 एक्टिव मरीज
जिले में अबतक 19 हजार 244 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 18 हजार 47 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं जिले में वर्तमान में 893 कोरोना संक्रमित सक्रिय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.