बेमेतरा: 53वीं नेशनल सीनियर खो-खो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन नगर के एलांस स्कूल के खेल मैदान पर किया गया है. छत्तीसगढ़ खो-खो फाउंडेशन और अलाउंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में सहयोग यह आयोजन किया गया है, जिसमे 28 राज्यों के 1000 बालक- बालिका हिस्सा ले रहे हैं.
खो-खो प्रतियोगिता में तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी , अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाडी सुषमा झेलवरकर बेमेतरा पहुंचे और खो-खो प्रतियोगिता का आनंद लिया. इसके साथ ही प्रतिभागियों का सम्मान किया गया.
बता दें कि खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान छतीसगढ़ की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि 'खो-खो से मेरा पुराना नाता है. क्यों कि मैं बचपन से ही इस खेल का दीवाना रहा हूं. इससे जुड़े हर खिलाड़ी को पुलिस में होना चाहिए इसका मैं खुद भी उदाहरण हूं .उन्होंने कहा कि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रत्येक खिलाड़ी को पुलिस अधिकारी बनना ही है'. उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खूब मेहनत करने की सलाह दी.