बेमेतरा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी के अलग-अलग 8 मामलों में संलिप्त 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. उनके पास से पुलिस को ढाई किलो चांदी, कैमरा, मोबाइल, गैस कटर और बाइक मिली है. पुलिस ने रायपुर जिले के कई स्थानों में चोरी करने वाले दो आरोपियों के साथ तीन चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
रायपुर में करते थे चोरी
बेमेतरा जिले के बैजलपुर में पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक संदिग्ध अवस्था में चोरी की नीयत से घूम रहे हैं. सूचना पर दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने पिछली 8 चोरी का गुनाह कबूल किया. जिसमें बेमेतरा जिले के सरदा, बरगांव, बालसमुंद, पिकरी, बेरला और रायपुर जिले के तरपोंगी और खमतराई में चोरी करना कबूल किया.
सूरजपुर: चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख नकद बरामद
पिछली चोरी का कबूला गुनाह
खमतराई निवासी दोनों आरोपी बेमेतरा में अपने दोस्त के यहां दिन में गन्ना पेराई का काम करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने सरदा के लक्ष्मी ज्वेलर्स, कुसमी के ग्रामीण बैंक, बालसमुंद के ज्वेलर्स और बर्तन दुकान सहित 8 जगहों में चोरी की है. चोरी का सामान कबाड़ी का काम करने वाले मोहम्मद कदीम, प्रकाश देवांगन और खिलेश्वर साहू के पास बेच दिया करते थे. पुलिस ने इन सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. कार्रवाई में बैजलपुर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, प्रधान-आरक्षक प्रदीप तिवारी, रविन्द्र तिवारी रामेश्वर मांडले शामिल रहे.