बेमेतरा: जिला मुख्यालय से सटे बाबा मोहतरा गांव में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के मंगलसूत्र और लॉकेट चुराने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबा मोहतरा गांव में रहने वाली महिला संतबाई जांगडे के मंगलसूत्र और लॉकेट को रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही युवकों ने चोरी कर लिया था. मामले में संतबाई ने सीटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने शक के आधार पर गांव के चेतन साहू से पूछताछ की.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ में चेतन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही उसने पुलिस को अपने दो अन्य दोस्त का नाम भी बताया, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने चेतन साहू सहित अन्य दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए बाइक और चोरी किए गए मशरूका के सात पत्ती, सोने के लॉकेट सहित एक मोबाइल जब्त किया है. चोरों से बरामद किए गए सामग्रियों की कुल कीमत 81 हजार रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें: जशपुर: शराब दुकान में चोरी की कोशिश, हथियार छोड़ भागे बदमाश
गिरफ्तार आरोपियों में बेमेतरा के रहने वाले कमल प्रसाद बंजारे (उम्र 31), बाबा मोहतरा गांव में रहने वाले राजकुमार साहू (उम्र 22) और बाबा मोहतरा गांव के ही रहने वाले चेतन साहू (उम्र 20) शामिल है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बेमेतरा न्यायालय में पेश किया गया था. इस कार्रवाई में बेमेतरा निरीक्षक और थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, मोहित चेलक, आर संदीप साहू, आर जितेन्द्र वर्मा, विक्रम सिंह, आर पंचराम घोरबंधे, महिला आरक्षक सुशीला ध्रुव और अन्य थाना स्टाफ शामिल थे.
पान दुकान में चोरी के बाद आग लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
इधर, मंगलवार को ही कवर्धा पुलिस ने चोरी और आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी युवक कवर्धा के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक मामला नवीन बाजार का है, जहां रविवार की रात बदमाशों ने पान की दुकान में चोरी करने के बाद दुकान को आग लगा दी थी.