ETV Bharat / state

जगदलपुर के किसानों की बढ़ी टेंशन, जानिए वजह - जगदलपुर के किसानों की बढ़ी टेंशन

नक्सल प्रभावित बस्तर के अन्नदाता परेशान हैं. अकेले जगदलपुर में ही सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसल बेमौसम बरसात की वजह से बर्बाद हो चुकी है. किसानों को सरकार से मुआवजे की आस है.

Crop wasted in unseasonal rain
बोमौसम बारिश में फसल बर्बाद
author img

By

Published : May 6, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर के किसानों की बढ़ी टेंशन

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के किसान बेमौसम बारिश की मार झेल रहे हैं. बस्तर संभाग में भी हालात ठीक नहीं हैं. मार्च महीने की शुरुआत से ही बस्तर में मौसम ने करवट ले ली थी. मार्च से बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बारिश से जगदलपुर के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. कई किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी पूरी फसल चौपट हो गई है. वहीं कई किसानों की फसल में कीड़े लग गए हैं.

अन्नदाता परेशान: पीड़ित किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण मक्के की फसल में कीड़ा लग गया है. इस बार तो फसल बर्बाद हो गई. अगली बार की फसल के लिए बीज और खाद के लिए भी पैसा नहीं है. सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही है. अब तक सरकार ने नुकसान का सर्वे भी नहीं कराया है. कई किसानों का कहना है कि जानकारी नहीं मिलने की वजह से कुछ किसानों ने फसल बीमा भी नहीं कराया है. सरकार अगर मुआवजा देती तो राहत मिलती.

यह भी पढ़ें: Dhamtari : बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजे की आस

क्या कहते हैं अफसर: जगदलपुर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे का कहना है कि "लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बस्तर के तीनों एसडीएम, तहसीलदार, कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि वो समय समय पर टीम बनाकर क्षेत्रों में सर्वे करें. सर्वे रिपोर्ट दें ताकि नियमानुसार उन्हें मुआवजा दिया जा सके.''

ये फसल हुई बर्बाद: बेमौसम बारिश में बर्बाद हुई फसलों में मिर्ची, टमाटर, करेला, लौकी, कुम्हड़ा, मंडिया और मक्के की फसल शामिल है. फसल बर्बाद होने से सब्जी मंडी में सब्जियों का भाव भी आसमान पर है. जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं.

जगदलपुर के किसानों की बढ़ी टेंशन

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के किसान बेमौसम बारिश की मार झेल रहे हैं. बस्तर संभाग में भी हालात ठीक नहीं हैं. मार्च महीने की शुरुआत से ही बस्तर में मौसम ने करवट ले ली थी. मार्च से बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बारिश से जगदलपुर के किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. कई किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी पूरी फसल चौपट हो गई है. वहीं कई किसानों की फसल में कीड़े लग गए हैं.

अन्नदाता परेशान: पीड़ित किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण मक्के की फसल में कीड़ा लग गया है. इस बार तो फसल बर्बाद हो गई. अगली बार की फसल के लिए बीज और खाद के लिए भी पैसा नहीं है. सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही है. अब तक सरकार ने नुकसान का सर्वे भी नहीं कराया है. कई किसानों का कहना है कि जानकारी नहीं मिलने की वजह से कुछ किसानों ने फसल बीमा भी नहीं कराया है. सरकार अगर मुआवजा देती तो राहत मिलती.

यह भी पढ़ें: Dhamtari : बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजे की आस

क्या कहते हैं अफसर: जगदलपुर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे का कहना है कि "लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बस्तर के तीनों एसडीएम, तहसीलदार, कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि वो समय समय पर टीम बनाकर क्षेत्रों में सर्वे करें. सर्वे रिपोर्ट दें ताकि नियमानुसार उन्हें मुआवजा दिया जा सके.''

ये फसल हुई बर्बाद: बेमौसम बारिश में बर्बाद हुई फसलों में मिर्ची, टमाटर, करेला, लौकी, कुम्हड़ा, मंडिया और मक्के की फसल शामिल है. फसल बर्बाद होने से सब्जी मंडी में सब्जियों का भाव भी आसमान पर है. जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.