जगदलपुर: cobra jawan martyred in Sukma दक्षिण बस्तर सुकमा के अति नक्सल प्रभावित डब्बाकोंटा क्षेत्र में मंगलवार देर शाम नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया. बुधवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर सीआरपीएफ के जगदलपुर बटालियन (बस्तर) लाया गया. यहां शहीद जवान को सुरक्षाबलों के जवानों और पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद शहीद जवान के पार्थिव देह को केरल के पलक्कड़ जिले के लिए रवाना कर दिया गया. Tribute paid to martyr jawan in Jagdalpur
कैसे हुआ एनकाउंटर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "भेज्जी थाना क्षेत्र के नए कैम्प डब्बाकोंटा इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है. इसी दौरान डब्बाकोंटा और पेंटापाड़ के बीच जंगल में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. देर शाम करीब 4.30 बजे सर्चिंग पर निकले जवानों के ऊपर नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमले के बाद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए."Sukma Naxalite encounter
यह भी पढ़ें: सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद
जवान हाकिम सुलेमान हुए शहीद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि "इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान मोहम्मद हाकिम सुलेमान घायल हो गया था. घायल जवान को इलाज के लिए सीआरपीएफ अस्पताल भेज्जी लाया गया था. जहां इलाज के दौरान घायल जवान ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद शहीद जवान के पार्थिव देह को संभाग मुख्यालय जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. बुधवार सुबह जगदलपुर शहर में स्थित सीआरपीएफ 80 बटालियन में अधिकारियों और जवानों ने शहीद जवान मोहम्मद हाकिम सुलेमान को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को केरल के लिए रवाना किया गया.guard of Honour