ETV Bharat / state

जगदलपुर: केंद्रीय जेल के बंदी की उपचार के दौरान हुई थी मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

जगदलपुर केंद्रीय जेल के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हुई थी. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच अधिकारी 24 नवंबर को एसडीएम कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

order of magisterial inquiry on death of prisoner
केंद्रीय जेल के बंदी की उपचार के दौरान हुई थी मौत
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:05 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: केंद्रीय जेल में सजा काट रहे बंदी सीताराम की अचानक मौत हो गई थी. मामले में दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. सीताराम को कुछ महीने पहले तबियत बिगड़ने के बाद महारानी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन अचानक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

पढ़ें: VIDEO: दिवाली के मौके पर सुआ डांस कर रही महिलाएं, जानें सुआ नृत्य का मतलब

सीताराम मौत मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही इसके लिए जगदलपुर एसडीएम जीआर मरकाम को नियुक्त किया गया है. एसडीएम इस मामले की जांच करेंगे. इसके बाद24 नवंबर को इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज लिखित या मौखिक साक्ष्य होने पर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें: रायपुर: 2 ठेकेदारों के बीच विवाद में नाबालिग बेटे ने दिया हत्या को अंजाम

24 नवंबर को साफ होगी स्थिति

मामले की जांच के लिए नियुक्त अनुविभागीय अधिकारी जीआर मरकाम ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के फूलनार निवासी सीताराम उर्फ चिंटू की जेल में अचानक तबियत बिगड़ने और उसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु की सूचना जेल प्रशासन ने दी थी. उन्हें इस मामले के सभी पहलुओं की दंडाधिकारी जांच के लिए नियुक्त किया गया है. मरकाम ने बताया कि इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज पाए जाने पर लिखित या मौखिक साक्ष्य होने पर उसे 24 नवंबर तक एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद आगे की सुनवाई होगी.

जगदलपुर: केंद्रीय जेल में सजा काट रहे बंदी सीताराम की अचानक मौत हो गई थी. मामले में दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. सीताराम को कुछ महीने पहले तबियत बिगड़ने के बाद महारानी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन अचानक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

पढ़ें: VIDEO: दिवाली के मौके पर सुआ डांस कर रही महिलाएं, जानें सुआ नृत्य का मतलब

सीताराम मौत मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही इसके लिए जगदलपुर एसडीएम जीआर मरकाम को नियुक्त किया गया है. एसडीएम इस मामले की जांच करेंगे. इसके बाद24 नवंबर को इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज लिखित या मौखिक साक्ष्य होने पर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें: रायपुर: 2 ठेकेदारों के बीच विवाद में नाबालिग बेटे ने दिया हत्या को अंजाम

24 नवंबर को साफ होगी स्थिति

मामले की जांच के लिए नियुक्त अनुविभागीय अधिकारी जीआर मरकाम ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के फूलनार निवासी सीताराम उर्फ चिंटू की जेल में अचानक तबियत बिगड़ने और उसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु की सूचना जेल प्रशासन ने दी थी. उन्हें इस मामले के सभी पहलुओं की दंडाधिकारी जांच के लिए नियुक्त किया गया है. मरकाम ने बताया कि इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज पाए जाने पर लिखित या मौखिक साक्ष्य होने पर उसे 24 नवंबर तक एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद आगे की सुनवाई होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.