जगदलपुर: मौसम में आए बदलाव और तेज बारिश ने एक बार फिर कोहराम मचाया है. बस्तर में बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से जहां एक ओर नदियां उफान पर है वहीं कई मकान ढह गए हैं. तेज बारिश की वजह से अब तक 4 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. बस्तर में लगातार हो रही बारिश ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मकान ढहने से महिला की मौत
बस्तर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बीती रात अनुकूलदेव वार्ड में देर रात हुई तेज बारिश से एक पक्के मकान की साइड की दीवार ढह गई. इससे कमरे में सो रही एक बुजुर्ग महिला की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला. घटना के वक्त घर में एक मासूम समेत कुल 3 लोग मौजूद थे.
बस्तर एसडीएम जीएस मरकाम ने बताया कि बारिश की वजह से 6 से ज्यादा मकान ढह गए हैं. मकान ढहने की वजह से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही शहर और आस-पास के ग्रामीण अंचलों में भी मकान गिरने की सूचनाएं मिल रही हैं. इसकी जांच के लिए निगम और प्रसाशनिक अमला भेजा गया है.
दोबारा मकान बनाने निगम करेगा मदद
एसडीएम ने कहा कि प्रशासनिक अमले की ओर से पीड़ित लोगों की मदद करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए की राहत राशि दिए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है, और जो मकाने ढहे है उसे दोबारा बनाने के लिए भी निगम की ओर मदद की जाएगी.