जगदलपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज को फोन पर जान से मारने धमकी देने वाले शख्स को लोहंडीगुड़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोड़ेनार थाना के अंतर्गत कावानार गांव का रहने वाला है. युवक ने नशे में धुत होकर सांसद दीपक बैज को फोन पर अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
इसके साथ ही उसने अपने आप को नक्सली बताया था. आरोपी ने यह बात आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
लौंहडीगुड़ा के SDOP राकेश कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात बस्तर सांसद ने एक अज्ञात नम्बर से धमकी मिलने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में सांसद ने लिखा था कि, आरोपी ने खुद को नक्सली बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने थाना कोड़ेनार के कावानार गांव के धुरवापारा से आरोपी सोमारू पोयम को गिरफ्तार कर लिया है.'
पढ़ें-बस्तर सांसद दीपक बैज को फोन पर जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
नशे में आरोपी ने दी थी धमकी
सोमारू पोयम ने पुलिस को बताया कि 'दीपक बैज उनके गांव में दौरा के लिए आये हुए थे और उसे वहीं किसी व्यक्ति से सांसद का नम्बर मिला था. रात के वक्त नशे की हालत में उसने सांसद को फोन लगाया और खुद को नक्सली बताकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इधर पुलिस आरोपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र निवासी होने की वजह से इसे गंभीरता से लेते हुए नक्सली पहलू से भी जांच कर रही है.'