ETV Bharat / state

कोविड संक्रमितों का सही से हो सके अंतिम संस्कार, इसलिए निगम ने जिला प्रशासन से मांगी जमीन - शव के अंतिम संस्कार के लिए जमीन की मांग

लगातार ग्रामीणों के विरोध के बीच कोविड मरीज के शव का अंतिम संस्कार करने को लेकर तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. निगम प्रशासन ने इन संक्रमित मरीजों के शव के दाह संस्कार के लिए 1 एकड़ की जमीन तलाश करने के साथ ही जिला प्रशासन से इसे निगम को देने की मांग की है.

jagdalpur news
जगदलपुर
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : बस्तर में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन को इनके दाह संस्कार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार की नौबत आने पर अव्यवस्था बन जाती है और बार-बार शहर के मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. मुक्तिधाम के आलावा अन्य जगहों पर प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन विरोध के कारण निगम प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

जिला प्रशासन से मांगी जमीन


कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार में आ रही दिक्कत के मद्देनजर निगम प्रशासन ने कोरोना संक्रमित शव के दाह संस्कार के लिए 1 एकड़ की भूमि तलाश करने के साथ ही जिला प्रशासन से इसे उन्हें देने की मांग की है. निगम आयुक्त ने बताया कि कोविड मरीजों के शवों को दफनाने के लिए एयरपोर्ट के पीछे और गोकुल नगर के नजदीक जगह तलाशी गई है. इस जगह में बाउंड्री वॉल से लेकर सड़क का निर्माण भी किया गया है, जहां एक साथ दो लोगों का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 40 हजार 634

गैस या बिजली से चलने वाली मशीन लगाने की मांग

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि यह इलाका शहर की आबादी से कुछ दूर पर है. इस कारण लोगों को नाराजगी भी नहीं होगी. निगम की ओर से इस जगह में अंतिम संस्कार करने के लिए घेरा बनाया जा रहा है. जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा. इसके अलावा निगमायुक्त ने बताया कि बस्तर कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड पेशेंट के शवों को जलाने के लिए लकड़ी बहुत ज्यादा खर्च होती है, इस वजह से इस काम के लिए गैस या बिजली से चलने वाली मशीन की मांग की गई है, ताकि इसकी मदद से कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया जा सके और आधे घंटे के भीतर शव पूरी तरह से जल जाए. बस्तर कलेक्टर को इसके लिए इस्टेमिट भेज दिया गया. गौरतलब है कि गोकुल नगर पशुपालकों को देने के लिए बनाया गया था, लेकिन यहां काम शुरू नहीं हो सका है. अब यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Corporate administration-gets-land-for-funeral -of-dead-bodies-of-covid-patients
दाह संस्कार के लिए निगम को मिली जमीन

पढ़ें : मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित के शव को दफनाने से डरे वार्डवासी, जमकर किया हंगामा

बता दें इससे पहले भी कोरोना संक्रमित मरीज के शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया था. वार्डवासियों ने बताया था कि वार्ड में इसके पहले भी बिना जानकारी के शव को दफना दिया गया था. इसकी शिकायत वार्डवासियों ने मौखिक रूप से की थी. अब वार्ड की जमीन पर शव दफनाने से लोग डरे हुए थे. वहीं डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि इस तरह का विरोध प्रशासन को झेलना न पड़े, इसके लिए जल्द ही प्रशासन जमीन की तलाश कर लेगा, जहां नियमानुसार शव को दफनाने या जलाने का काम किया जाएगा. फिलहाल जगदलपुर नगर निगम को जमीन मिल गई है.

जगदलपुर : बस्तर में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन को इनके दाह संस्कार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार की नौबत आने पर अव्यवस्था बन जाती है और बार-बार शहर के मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. मुक्तिधाम के आलावा अन्य जगहों पर प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन विरोध के कारण निगम प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

जिला प्रशासन से मांगी जमीन


कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार में आ रही दिक्कत के मद्देनजर निगम प्रशासन ने कोरोना संक्रमित शव के दाह संस्कार के लिए 1 एकड़ की भूमि तलाश करने के साथ ही जिला प्रशासन से इसे उन्हें देने की मांग की है. निगम आयुक्त ने बताया कि कोविड मरीजों के शवों को दफनाने के लिए एयरपोर्ट के पीछे और गोकुल नगर के नजदीक जगह तलाशी गई है. इस जगह में बाउंड्री वॉल से लेकर सड़क का निर्माण भी किया गया है, जहां एक साथ दो लोगों का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 40 हजार 634

गैस या बिजली से चलने वाली मशीन लगाने की मांग

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि यह इलाका शहर की आबादी से कुछ दूर पर है. इस कारण लोगों को नाराजगी भी नहीं होगी. निगम की ओर से इस जगह में अंतिम संस्कार करने के लिए घेरा बनाया जा रहा है. जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा. इसके अलावा निगमायुक्त ने बताया कि बस्तर कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड पेशेंट के शवों को जलाने के लिए लकड़ी बहुत ज्यादा खर्च होती है, इस वजह से इस काम के लिए गैस या बिजली से चलने वाली मशीन की मांग की गई है, ताकि इसकी मदद से कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया जा सके और आधे घंटे के भीतर शव पूरी तरह से जल जाए. बस्तर कलेक्टर को इसके लिए इस्टेमिट भेज दिया गया. गौरतलब है कि गोकुल नगर पशुपालकों को देने के लिए बनाया गया था, लेकिन यहां काम शुरू नहीं हो सका है. अब यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Corporate administration-gets-land-for-funeral -of-dead-bodies-of-covid-patients
दाह संस्कार के लिए निगम को मिली जमीन

पढ़ें : मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित के शव को दफनाने से डरे वार्डवासी, जमकर किया हंगामा

बता दें इससे पहले भी कोरोना संक्रमित मरीज के शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया था. वार्डवासियों ने बताया था कि वार्ड में इसके पहले भी बिना जानकारी के शव को दफना दिया गया था. इसकी शिकायत वार्डवासियों ने मौखिक रूप से की थी. अब वार्ड की जमीन पर शव दफनाने से लोग डरे हुए थे. वहीं डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि इस तरह का विरोध प्रशासन को झेलना न पड़े, इसके लिए जल्द ही प्रशासन जमीन की तलाश कर लेगा, जहां नियमानुसार शव को दफनाने या जलाने का काम किया जाएगा. फिलहाल जगदलपुर नगर निगम को जमीन मिल गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.