जगदलपुर : बस्तर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बस्तर पुलिस ने शहर के पुलिस लाइन में तमाम शस्त्रों और पुलिस गाड़ियों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. पूजा में शामिल हुए बस्तर आईजी ने कहा कि इस साल विजयादशमी का पर्व पुलिस परिवार और बस्तर की जनता के लिए काफी खास रहा है. इस साल बस्तर पुलिस के समक्ष बड़ी संख्या में नक्सली समर्पण कर मुख्य धारा से जुड़े हैं. साथ ही ऑपरेशन के दौरान कई नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिससे बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है.
वहीं इस पर्व के मौके पर बस्तर पुलिस ने आने वाले दो सालो में नक्सल मुक्त बस्तर बनाने का संकल्प भी लिया है. शस्त्र पूजा के मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर एसपी दीपक झा, एएसपी ओपी शर्मा, सीएसपी हेमसागर सिदार, एसडीओपी यूलेण्डन यार्क समेत सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे.
पढ़ें : मधुमक्खियों के डंक से महिला घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
विधि-विधान से की गई पूजा अर्चना
हर साल विजयादशमी के दिन बस्तर पुलिस की तरफ से पुलिस लाइन में पूजा-अर्चना की जाती है. बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी हथियार, संसाधनो की विधि-विधान से पूजा की जाती है. साथ ही कुम्हड़ा की बलि दी जाती है. इस साल भी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.