बलौदाबाजार : कसडोल ब्लॉक मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, जिसमें सत्ता पक्ष के अंतागढ़ विधायक अनूप नाग मुख्य अतिथि रहे. साथ ही गोंडवाना महासभा के महासचिव कांति नाग भी मौजूद रहे.
विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जो क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के संबोधन को सुनने के लिए घंटों डटे रहे. विधायक ने कई घोषणा भी कीं. साथ ही कुछ मांगों पर विचार करने की बात भी कही.
पढ़ें : बिलाईगढ़ : एक शिक्षक के भरोसे 85 छात्र, ऐसे में कैसे संवरेगा भविष्य
'आपकी एकता ही समाज को मजबूत करेगी'
विधायक शकुंतला ने आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, 'समाज तभी मजबूत होगा, जब आपमें एकता होगी. साथ ही आप सब अपने बच्चों को पढ़ाएंगे, जिससे समाज में जागरुकता बढ़ेगी'.
पढ़ें : बिलाईगढ़ : एक शिक्षक के भरोसे 85 छात्र, ऐसे में कैसे संवरेगा भविष्य
'कसडोल शहीद वीरनारायण की कर्म भूमि'
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कहा कि, 'कसडोल शहीद वीरनारायण की कर्म भूमि है, जहां आकर मैं बहुत खुश हूं और खूद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं'.