बलौदाबाजार: कोरोना वायरस के समय में हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को बलौदाबाजार की इंदिरा कॉलोनी की नारी शक्ति स्वसहायता समूह के सदस्यों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 हजार रुपए दान किए.
समूह के सदस्यों ने जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक को यह चेक दिया है. इस दौरान महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष डिलेश्वरी वर्मा, सचिव संजू वर्मा, ग्याशी साहू, पुष्पा वर्मा, भारती वर्मा, कुसुम धीवर, ममता निर्मलकर, अनुराधा यादव, सरोज साहू, उर्मिला यादव और निरीक्षक अजय त्रिवेदी उपस्थित थे.
महिला स्वसहायता समूह के सभी सदस्यों ने आपस में मिलकर यह राशि इकट्ठा की है. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने महिला स्वसहायता समूह के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थितियों में भी आपके द्वारा किया गया सहयोग एक सराहनीय कदम है, इससे निश्चित ही यह लड़ाई लड़ने में हम सब को मदद मिलेगी.