बलौदा बाजार: जिले में 28 जनवरी से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बिहान समूह की महिलाओं ने पवनी गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की.
समूह की महिलाओं ने बताया कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में बहुत से लोग कई प्रकार के प्रलोभन में आकर अपना मत का गलत प्रयोग कर देते हैं. इसके चलते गांव का विकास नहीं हो पाता है.
उन्होंने कहा कि इस बार गांव की विकास के लिए सभी को अच्छा सरपंच चुनना है, जो गांव को आगे बढ़ा सके.