बलौदाबाजार: सरसींवा थाना क्षेत्र में महिला ने दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने की FIR दर्ज कराई है. रायकोना गांव के रहने वाले फिरोज खान पर आरोप है कि उसने मकान में श्रमिक का काम करने वाली महिला से रेप किया और फिर वीडियो वायरल करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की ओर से दर्ज कराई गई FIR पर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी फिरोज खान की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुड़पार से सरसींवा आने वाली नहर के किनारे फिरोज खान का मकान बन रहा है, जिसमें वो श्रमिक का काम करती है. उसने बताया कि फिरोज खान ने मकान के अंदर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर उसे परेशान करने लगा. महिला के मना करने पर वो उसे वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देता था, जिसके डर वो 6 महीने तक चुप रही. लेकिन आरोपी की ओर से बार-बार दी जा रही धमकी से परेशान होकर उसने सरसींवा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई . आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस कर रही तलाश
जांच अधिकारी कौशल पैकरा ने बताया कि, घटना 6 महीने पहले की है. पीड़िता की ओर से आज FIR की गई है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.
पढ़ें: बिलासपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 23 जून को बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग से रेप का प्रयास किया गया था. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. पीड़ित लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. पीड़िता के बयान के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है. इससे पहले 21 जून को भी बिलासपुर के चकरभाटा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दुष्कर्म के आरोपी हरिराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी. उसी दौरान गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लड़की को डराया-धमकाया और सूनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.