भाटापारा/बलौदाबाजार : भाटापारा से 20 किलोमीटर दूर बोरसी गांव में बिक रही अवैध शराब,अतिक्रमण,चारागाह समस्या को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. अधिकारियों से शिकायत के बात भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसे लेकर गांव में जागरूकता के लिए पुरूष, महिलाओं और बच्चों ने रैली निकाली और गांव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.
रैली के दौरान ग्रामीणों ने शराब बंद करो,अतिक्रमण हटाओ, चारागाह की मांग जैसे नारे लगाए. ग्रामीणों के अनुसार गांव की 52 एकड़ जगह पर 25 से 30 लोगों ने कब्जा कर रखा है, गांव में शराब अवैध तरीके से बेचा जा रही है. चारागाह जमीन की समस्या बनी हुई है लेकिन कोई सुध लेने वाली नहीं है. जिसके ग्रामवासी परेशान है. इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोरोना काल का बहाना बना कर अब तक कोई गांव में झांकने तक नहीं आया.
पढ़ें-बेमेतरा: पीड़ित मासूम की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप, रिटायर्ड सैनिक गिरफ्तार
इस रैली में गांव के सरपंच, उपसरपंच, जनप्रतिनिधी और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सभी से की गई है. लेकिन कोरोना का समय चल रहा है कहकर बहाना बना दिया जाता है.वहीं अतिक्रमण करने वाले 52 एकड़ की जगह को कब्जा कर रखे है जो वर्तमान में उस जमीन पर खेती किसानी करने लगे है. वहीं अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव के घर-घर में पारिवारिक विवाद और जुर्म हो रहे है, गांव बर्बाद हो रहा है. अधिकारी अगर बात नहीं सुनते है तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.