बलौदा बाजार: लोकसभा चुनाव पर किसी तरह की कोई अवैध सामग्रियों की हेरा फेरी न हो इसके लिए जगह-जगह नाकाबंदी कर गीड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है. किसी भी तरह की अवैध सामग्री पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है. जिले से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले संपर्क नंबर और पता लिखा जा रहा है.
जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नगर के चौक-चौराहों पर चौकस नजर रख रहा है. इसके लिए जिले में कई चेकिंग प्वाइंट बनाये गए हैं. साथ ही जिले में जगह-जगह उड़न दस्ते की भी तैनाती की गई है.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सीमा क्षेत्र पर एसएससी टीम और पुलिस विभाग वाहनों की चेकिंग कर लगातार कार्रवाई कर रहा है.