बलौदा बाजार: भाटापारा शहर के सभी मितानिन अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज बलौदा बाजार के कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्टर से मिलने की कोशिश की. लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. मितानिनों ने बताया कि 'उनकी 4 सूत्रीय मांगे हैं, जो पूरा नहीं हो पा रही हैं, जिसके कारण ही वे कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराना चाहती हैं.
मितानिनों ने बताया कि 'शहरी मितानिनों के लिए 2018 से प्रधानमंत्री की ओर से 1000 रुपए बढ़ाया गया है. जिसे लागू हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. लेकिन इसका फायदा उन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि 'काम करने के बाद भी उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता है.साथ ही उन्हें शासन की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी हर महीने नहीं मिल पाती है, जिससे उनके परिवार को चलाने में समस्याएं हो रही हैं.