ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 18 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बलौदाबाजार के गिधौरी क्षेत्र में 18 लाख के गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी में कबाड़ के सामान के बीच आरोपी गांजा छिपाकर ले जा रहे थे.

hemp smuggler arrested in balodabazar
18 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:07 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के गिधौरी क्षेत्र में 360 पैकेट गांजे के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जिस गाड़ी से गांजे की तस्करी की जा रही थी, आरोपियों ने उसमें कबाड़ का सामान भर रखा था. कबाड़ के सामान के बीच गांजे को छिपाकर ले जाया जा रहा था.

आरोपी गांजे को ओडिशा से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, जिन्हें गिधौरी में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में उपयोग की जाने वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

18 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कबाड़ में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा

गिधौरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग वाहन में गांजे की तस्करी की जा रही है. वाहन को घेराबंदी कर रोका गया और तलाशी ली गई. गाड़ी में कबाड़ के सामान के बीच 360 पैकेट गांजे को बरामद किया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- कवर्धा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की तलाश में था आरोपी

प्रदेश में गांजा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में कवर्धा के पोंड़ी चौकी क्षेत्र में एक युवक को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा और एक बाइक जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बलौदाबाजार: जिले के गिधौरी क्षेत्र में 360 पैकेट गांजे के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जिस गाड़ी से गांजे की तस्करी की जा रही थी, आरोपियों ने उसमें कबाड़ का सामान भर रखा था. कबाड़ के सामान के बीच गांजे को छिपाकर ले जाया जा रहा था.

आरोपी गांजे को ओडिशा से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, जिन्हें गिधौरी में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में उपयोग की जाने वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

18 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कबाड़ में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा

गिधौरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग वाहन में गांजे की तस्करी की जा रही है. वाहन को घेराबंदी कर रोका गया और तलाशी ली गई. गाड़ी में कबाड़ के सामान के बीच 360 पैकेट गांजे को बरामद किया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- कवर्धा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की तलाश में था आरोपी

प्रदेश में गांजा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में कवर्धा के पोंड़ी चौकी क्षेत्र में एक युवक को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा और एक बाइक जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.