ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, ट्रक ड्राइवर और कन्डक्टर को आयी गंभीर चोट - बलौदाबाजार में ऑक्सीजन की डिमांड

बलौदाबाजार में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए थे. लगभग 173 ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रक में थे, जिन्हें रायगढ़ से रिफिलिंग कर रायपुर ले जाया जा रहा था. ट्रक पलटने से ड्राइवर और क्लीनर को काफी चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Truck filled with oxygen cylinder overturned in Balodabazar
ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया
author img

By

Published : May 6, 2021, 1:36 PM IST

Updated : May 7, 2021, 1:42 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के गिधौरी के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में 173 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर थे जो रायगढ़ से रिफिलिंग होकर रायपुर जा रहे थे. दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए. गिधौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर और कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

रायगढ़ से रिफलिंग कर रायपुर जा रहा था ट्रक

घटना गिधौरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार प्राइवेट ऑक्सीजन कंपनी का ट्रक रायगढ़ से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग कर रायपुर जा रहा था. इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक बलौदाबाजार के पास पलट गया. ट्रक में 173 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर है. जो रायगढ़ से रिफलिंग होकर रायपुर जा रहे थे. इस बीच सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोट आयी है.

छत्तीसगढ़ में 18+ वालों का टीकाकरण स्थगित

ऑक्सीजन की जद्दोजहद के बीच ऑक्सीजन से भरा ट्रक पलटा

पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. कोरोना की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी चल रही है. ऐसे में संजीवनी कहे जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक बलौदाबाजार के पास पलट गया. ट्रक के पलटने से रायपुर के अस्पताल में पहुंचने वाले सिलेंडर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे कई मरीजों की जान को खतरा भी हो सकता है.

प्रदेश में कोरोना

रायपुर में कोरोना मरीजों के हर रोज नए और भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं. रायपुर में बुधवार को 916 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. 64 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पूरे प्रदेश में बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को राज्य में 253 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

बलौदाबाजार: जिले के गिधौरी के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में 173 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर थे जो रायगढ़ से रिफिलिंग होकर रायपुर जा रहे थे. दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए. गिधौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर और कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

रायगढ़ से रिफलिंग कर रायपुर जा रहा था ट्रक

घटना गिधौरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार प्राइवेट ऑक्सीजन कंपनी का ट्रक रायगढ़ से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग कर रायपुर जा रहा था. इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक बलौदाबाजार के पास पलट गया. ट्रक में 173 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर है. जो रायगढ़ से रिफलिंग होकर रायपुर जा रहे थे. इस बीच सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोट आयी है.

छत्तीसगढ़ में 18+ वालों का टीकाकरण स्थगित

ऑक्सीजन की जद्दोजहद के बीच ऑक्सीजन से भरा ट्रक पलटा

पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. कोरोना की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी चल रही है. ऐसे में संजीवनी कहे जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक बलौदाबाजार के पास पलट गया. ट्रक के पलटने से रायपुर के अस्पताल में पहुंचने वाले सिलेंडर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे कई मरीजों की जान को खतरा भी हो सकता है.

प्रदेश में कोरोना

रायपुर में कोरोना मरीजों के हर रोज नए और भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं. रायपुर में बुधवार को 916 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. 64 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पूरे प्रदेश में बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को राज्य में 253 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : May 7, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.