बलौदाबाजार : भाटापारा जिले के नव पदस्थ एसपी आई कल्याण एलिसेला ने कसडोल थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमार्ग से लगे प्रतीक्षा कक्ष में रुके प्रवासी मजदूरों से चर्चा भी की और उनका हालचाल भी जाना. इसके बाद उन्होंने कसडोल नगर के गुरुघासीदास चौक से यूको बैंक तक पैदल मार्च कर नगर भ्रमण किया.
एसपी आई कल्याण एलिसेला ने थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग होनी चाहिए. साथ ही पुलिस का व्यवहार आमजनों के साथ अच्छा होना चाहिए, जो उम्मीद लोगों को होती है उस पर पुलिसकर्मी खरे उतरें. इस दौरान एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य हर जगह एक जैसा ही होता है और उनकी प्राथमिकता क्राइम को कम कर लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करना है.
पढ़ें : बीजेपी नेता की हत्या से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
बीते दिनों क्राइम के कई मामले आए सामने
बता दें कि, लॉकडाउन में जहां क्राइम केस कम हो गए थे. वहीं अनलॉक होते ही एक बार फिर क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है. पुलिस लगातार इन दिनों कार्रवाई करके वारंटी, और फरार आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. इस बीच नव पदस्थ एसपी आई कल्याण एलिसेला ने भी थाने का औचक निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई और भी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. बता दें पिछले कई दिनों जिले में बीजेपी नेता की हत्या की घटना सामने आई थी, जिसके बाद से ही क्षेत्र गरमा-गरमी का माहौल है. वहीं लोगों को कई तरह की समस्याएं भी सामने आई हैं. अब देखना होगा नव पदस्थ एसपी आई कल्याण एलिसेला जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं.