ETV Bharat / state

भाटापारा : उत्सव मेले में बच्चों की डंडे से पिटाई

शहर में लगे उत्सव मेले में दुकानदार द्वारा कुछ बच्चों की बेरहमीपूर्वक डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया है.

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 7:44 AM IST

उत्सव मेला.

भाटापारा: उत्सव मेले में दुकानदार द्वारा नाबालिग बच्चों को डंडे से निर्ममतापूर्वक पीटने का मामला सामने आया है. पिटाई से बच्चे की पीठ में चोट आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया.

उत्सव मेले में पिटाई.

शहर के जयस्तंभ चौक के पास रामलीला मैदान में लगे मीना बाजार उत्सव मेला में एक दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाते हुए 2 से 3 बच्चो की डंडे से जमकर पिटाई कर दी है. पिटाई से बच्चों की पीठ में डंडे के निशान उभर आए हैं. घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई.

भाटापारा: उत्सव मेले में दुकानदार द्वारा नाबालिग बच्चों को डंडे से निर्ममतापूर्वक पीटने का मामला सामने आया है. पिटाई से बच्चे की पीठ में चोट आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया.

उत्सव मेले में पिटाई.

शहर के जयस्तंभ चौक के पास रामलीला मैदान में लगे मीना बाजार उत्सव मेला में एक दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाते हुए 2 से 3 बच्चो की डंडे से जमकर पिटाई कर दी है. पिटाई से बच्चों की पीठ में डंडे के निशान उभर आए हैं. घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई.

Intro:भाटापारा - भाटापारा मे लगे उत्सव मेला मे नाबालिक बच्चो से डंडे से की मारपीट , उत्सव मेला मे दुकान संचालक चोरी का लगाया बच्चो पर आरोपी और डंडे से बच्चो को निर्ममता पुर्वक पीटने से आई बच्चेा केा गंभीर चोट, पुलिस ने किया मामला दर्ज , उत्सव मेला के संचालक को किया गिरफ्तार
Body:भाटापारा - भाटापारा के जयस्तंभ चैक के पास रामलीला मैदान मे प्रतिवर्ष मीना बाजार उत्सव मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे बाहर से बाजार लगाने उत्सव मेला वालो की टीम आती है , जहां झुले एवं दुकानो का स्टाल लगाया जाता है जिसे देखने एवं उत्सव मेला का आनंद लेने गए कुछ बच्चो पर उत्सव मेला के एक दुकान दार ने चोरी का आरोप लगाया और मानवता को शर्मशार करते हुए निर्ममता पुर्वक 2 से 3 बच्चो की डंडे से जमकर पीटाई कर दी जिससे उनके पीठ पर गंभीर चोटे उभर कर आई जिसके बाद बच्चो के माता पिता न भाटापारा शहर थाना पहॅुच कर रिपोर्ट दर्ज करायी और पुलिस ने बच्चो के इलाज एवं मुंलायजे के लिए निकटतम सरकारी अस्पताल ले गए । वही पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया , लेकिन बद किस्मती एवं कानुन के लचीले पन के कारण बच्चो के साथ मारपीट करने वाले दुकान संचालक को एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई और मानवता को शर्मशार करने वालो ये आरोपी सीना तान कर वापस अपनी दुकान मे जा बैठा ।

बाइट - महेश ध्रुव , टीआई शहर भाटापारा - कल नरेश भट्ट नाम का एक व्यक्ति आया हुआ था बताया कि उसका 13 वर्षीय बच्चा है उसका बच्चा मीना बाजार गया हुआ था वहां पर चोरी के शक के आधार पे मीना बाजार मे जो दुकान लगाया हुआ था राजेश कुशवाहा नाम का आदमी जो डंडे से मारपीट किया है बच्चे के शरीर मे डंडे से मारने का निशान भी था आसपास के दुकान दारो से पुछताछ भी की तो उन्होने भी बताया कि बच्चे को डंडे से मारा है कहके थाने मे 294 , 323 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चुकि जमानती धारा है वो उसके उपरांत भी आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा पर कार्यवाही की जा रही है। Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.