बलौदा बाजार: सीटी कोटवाली थाने क्षेत्र के लटुवा गांव में 'हमर संगवारी हमर पुलिस' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आम लोगों को उनके अधिकार और कानून से संबंधित जानकारी उन्हें दी गई. इस कार्यक्रम में आम लोगों के साथ महिला कमांडो भी मौजूद रहीं.
सिटी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर जेएल गायकवाड़ ने बताया कि पुलिस समय-समय पर चलित थाना के साथ आम लोगों के लिए कई और भी आयोजन करती रहती है. कार्यक्रम के तहत पुलिस ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें उनके अधिकार की जानकारी देने के साथ छोटे-मोटे मामलों का निपटारा करते रहती है.
पुलिस को दुश्मन नहीं दोस्त समझें लोग
पुलिस के अधिकारियों का कहना है, चलित थाने के जरिए लोगों तक कानूनी पहुंच के साथ समय पर न्याय के प्रति जागरूक करना इसका उद्देश्य है. चलित थानों के जरिये लोगों की समस्याओं पर खुलकर बात करने के साथ आम लोगों में पुलिस के प्रति प्रेम और अच्छे संबंध सिखाना भी इसका उद्देश्य है. साथ ही सामाजिक बुराइयों जैसे नशा, जुआ, प्रताड़ना जैसी चीजों के खिलाफ लोगों को इसके जरिए जागरूक किया जाता है.