बलौदा बाजार: मानसून से पहले जिला प्रशासन की ओर से सूखे तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है. गांव गोड़खपरी में वाटर रिचार्जिंग के लिए तालाब गहरीकरण का काम सीमेंट संयंत्र को कॉर्पोरेट सोशल रिपांसबिलिटी (CSR) के तहत सौंपा गया है.
इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि 40 साल से इस तालाब की न सफाई हुई थी और न ही इसका गहरीकरण हुआ था. तालाब का गहरीकरण होने से तालाब की गंदगी तो निकली है साथ ही आस-पास का जल स्तर भी बढ़ेगा. निस्तारी में किसी प्रकार से समस्या नहीं आएगी.
ग्रामीणों को हो रही थीं बीमारियां
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी इतना प्रदूषित हो गया था, जिसके कारण ग्रामीणों को बीमारियों हो रही थी. निस्तारी के साथ ही तालाब में मछ्ली पालन भी हो सकेगा. साथ ही गाव में जल समस्या भी कम होगी. बता दें कि जिला प्रशासन ने गहरीकरण करने का निर्देश इमामी सीमेंट संयंत्र को दिया है