ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: तालाब गहरीकरण से गोड़खपरी में खुशी की लहर - गोड़खपरी

बारिश के आते ही तालाब के गहरीकरण का काम शुरू हो गया है. गहरीकरण से गोड़खपरी वासियों में खुशी की लहर है.

तालाब गहरीकरण का काम शुरू
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 2:21 PM IST

बलौदा बाजार: मानसून से पहले जिला प्रशासन की ओर से सूखे तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है. गांव गोड़खपरी में वाटर रिचार्जिंग के लिए तालाब गहरीकरण का काम सीमेंट संयंत्र को कॉर्पोरेट सोशल रिपांसबिलिटी (CSR) के तहत सौंपा गया है.

तालाब गहरीकरण का काम शुरू

इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि 40 साल से इस तालाब की न सफाई हुई थी और न ही इसका गहरीकरण हुआ था. तालाब का गहरीकरण होने से तालाब की गंदगी तो निकली है साथ ही आस-पास का जल स्तर भी बढ़ेगा. निस्तारी में किसी प्रकार से समस्या नहीं आएगी.

ग्रामीणों को हो रही थीं बीमारियां
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी इतना प्रदूषित हो गया था, जिसके कारण ग्रामीणों को बीमारियों हो रही थी. निस्तारी के साथ ही तालाब में मछ्ली पालन भी हो सकेगा. साथ ही गाव में जल समस्या भी कम होगी. बता दें कि जिला प्रशासन ने गहरीकरण करने का निर्देश इमामी सीमेंट संयंत्र को दिया है

बलौदा बाजार: मानसून से पहले जिला प्रशासन की ओर से सूखे तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है. गांव गोड़खपरी में वाटर रिचार्जिंग के लिए तालाब गहरीकरण का काम सीमेंट संयंत्र को कॉर्पोरेट सोशल रिपांसबिलिटी (CSR) के तहत सौंपा गया है.

तालाब गहरीकरण का काम शुरू

इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि 40 साल से इस तालाब की न सफाई हुई थी और न ही इसका गहरीकरण हुआ था. तालाब का गहरीकरण होने से तालाब की गंदगी तो निकली है साथ ही आस-पास का जल स्तर भी बढ़ेगा. निस्तारी में किसी प्रकार से समस्या नहीं आएगी.

ग्रामीणों को हो रही थीं बीमारियां
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी इतना प्रदूषित हो गया था, जिसके कारण ग्रामीणों को बीमारियों हो रही थी. निस्तारी के साथ ही तालाब में मछ्ली पालन भी हो सकेगा. साथ ही गाव में जल समस्या भी कम होगी. बता दें कि जिला प्रशासन ने गहरीकरण करने का निर्देश इमामी सीमेंट संयंत्र को दिया है

Intro:लागातार जल स्तर गिरने के कारण , याब मानसून से पहले जिला प्रशासन द्वारा सुखे तालाबो के गहरी करण का काम करवाया जा रहा है।।
वही बलौदा बाजार के गाव गोड़खपरी में वाटर रीचार्जिंग के लिए तालाब गहरीकरण का काम सीमेंट संयंत्र को scr के तहत सौपा गया है।।

वही ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है।। ग्रामीणों ने बताया कि 40 साल से इस तालाब की ना सफाई हुई थी और ना ही इसका गहरी करण हुआ है।। तालाब का गहरीकरण होने से तालाब की गंदगी तो निकली है साथ ही तालाब का गहरीकरण होने से आस पास का जल स्तर भी बढ़ेगा। निस्तारी में किसी प्रकार से समस्या नही आएगी।।




Body:वही ग्रमीणों ने बताया कि तालाब का पानी इतना प्रदूषण हो गया था जिसके कारण ग्रामीणों में दूषित जल के कारण बीमारियों हो रही थी जिससे अब उन्हें निजात मिलेगा।।

निस्तारी के साथ साथ तालाब में मछ्ली पालन, के रूप में भी उपयोग किया जाएगा।।
साथ हींगाव की जल समस्या भी कम होगी ।।


Conclusion:जिलां प्रशासन ने तालाब गहरी करण के csr के तहत यह काम करने की निर्देश इमामी सीमेंट संयंत्र को दिया है।।



बाईट


स्थानीय


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.