बलौदाबाजार: कसडोल सचिव संघ ने जनपद कार्यालय के सामने नियमितीकरण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक सचिव संघ भी शिक्षाकर्मियों की तरह ही 2 वर्ष की कार्यावधि पूर्ण करने पर नियमित करने की मांग किया जा रहा है. इसी को लेकर सचिव संघ ने जनपद कार्यालय के सामने नारेबाजी की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर काम बंद कलम बंद कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
रायपुर : पंचायत सचिव संघ ने की सीएम भूपेश से मुलाकात, मांगों को पूरा कराने हुआ लामबंद
दरअसल, छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों को मिली संविलियन की सौगात के बाद अब सचिव संघ भी कोरोना काल में आंदोलन की तैयारी कर रहा है. कसडोल के जनपद पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत सचिवों ने बैठक आयोजित किया. इसके बाद नियमितीकरण की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की.
राजनांदगांव: ग्राम पंचायत सचिव की मौत के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, सचिव संघ में हड़कंप
आने वाले समय में वह उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
इस दौरान सचिवों का कहना है कि उनके द्वारा पंचायत स्तर का हर कार्य किया जाता है. नियमित नहीं होने के कारण उन्हें कोरोना काल में भी चार-चार महीने का वेतन नहीं मिल पाया है. ऐसी परिस्थितियों में सचिवों को घर चलाना मुश्किल हो जा रहा है, जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शिक्षाकर्मियों को संविलियन का सौगात दिया गया है. उसी तरह सचिवों को भी नियमित किया. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो आने वाले समय में वह उग्र आंदोलन करेंगे.