बलौदाबाजार-भाटापारा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को गांवों से जोड़ा जाता है.लेकिन जिस योजना से गांव की किस्मत बदल सकती है.उसमें भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे हैं.हालात ये है कि 44 लाख से बनी ये सड़क कई जगहों से उखड़ने लगी है.लेकिन सड़क को लेकर अधिकारी मौन हैं. पलारी से ग्राम दतान जाने वाली 6 किलोमीटर की नई सड़क छह महीने में ही खस्ताहाल हो गई है.सड़क से गिट्टियां उखड़ चुकी हैं. जिसके कारण कई लोग दुर्घटना के शिकार हैं.
सड़क पर पांच के बदले दो पुलों का निर्माण: ठेकेदार ने सड़क बनाने में नियम और शर्तों का पालन भी नहीं किया है. पूरी सड़क में 5 जगह पुलिया निर्माण होना बताया गया है. लेकिन 2 जगह ही पुल का निर्माण हुआ है. वहीं पुल निर्माण करते समय मिट्टी और कांक्रीट का मलबा भी पुल के नीचे पड़ा हुआ है. जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है. जिसके कारण बारिश के मौसम में दिक्कत आ सकती है.
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
भ्रष्टाचार का जिम्मेदार आखिर कौन : कार्यपालन अभियंता अखिलेश तिवारी के निगरानी में पलारी से दतान तक 6 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई है. ठेकेदार आर के ट्रांसपोर्ट एंड कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने इस काम को किया है. ऐसे में लग रहा है कि इंजीनियर ने बिना जांच के ही लाखों का बिल पास कर दिया है.तभी 44 लाख की सड़क का हाल खस्ता है. किसी भी सड़क निर्माण में 5 सालकी गारंटी दी जाती है.लेकिन पलारी की ये सड़क 6 महीने भी गाड़ियों का दबाव नहीं झेल सकी.