बलौदाबाजार : कसडोल ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे पुलेनी के ग्रामीणों ने सरपंच और उसके बेटे ओंकार पटेल पर कूटरचना कर मृत व्यक्ति का पेंशन बैंक खाते से निकालने आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की. जांच टीम ने पुलेनी गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पुलेनी के ग्रामीणों ने सरपंच बेदीन बाई और उनके बेटे ओंकार पटेल पर आरोप लगाते हुए कलेक्टर बलौदा बाजार से शिकायत की थी कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी हितग्राहियों से बीस-बीस हजार रुपये रिश्वत ली गई है. मृत व्यक्ति की कूटरचना कर पेंशन का आहरण किया गया है, तालाब सौदर्यीकरण में भ्रष्टाचार किया गया, स्कूल समतलीकरण में लीपापोति करने सहित अन्य मामलों पर शिकयत हुई थी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग गांववालों ने की थी. मामले की जांच के लिए जनपद पंचायत से टीम पहुंची है और जांच कर शिकायतकर्ताओ के बयान लिए गए हैं. जांच टीम आगे की कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
नवनियुक्त जनपद CEO निरुल माहेश्वरी जांच प्रतिवेदन पूरा तैयार नहीं होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.