बलौदाबाजार: जिले में कोरोना का कहर अब भी जारी है. मौत का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 641 नए मामलो कि पुष्टि की गई है. 13 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. जब 24 घंटे के भीतर इतनी मौत हुई हो. निश्चित ही ये आंकड़े जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो लोग मामूली सर्दी-खांसी और बुखार समझकर कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं. साथ ही कोरोना के इलाज के प्रति जागरुकता की कमी भी है. जब स्थिति बेहद खराब होती है तभी लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं और भर्ती होने के 2 दिनों के भीतर ही मौत हो रही है.
641 नए कोरोना मरीजो की पहचान
जिले में गुरुवार को 2 हजार 415 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 641 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 33 हजार 38 पहुंच गई है. साथ ही जिले में गुरुवार को 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या भी 5 हजार 582 पहुंच गई है. जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में आज 13 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 281 पहुंच चुकी है.
जगदलपुर में ग्रामीणों ने किया वैक्सीनेशन कैंप का बहिष्कार
716 लोगों का हुआ टीकाकरण
जिले में 16 फरवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें सबसे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई . फिर दूसरे चरण में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टिका लगाया गया. जिसके बाद तीसरे चरण की शुरुआत हुई. आज जिले में 716 लोगो का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 45 साल से ज्यादा के लोग शामिल है. साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. जिले में कुछ दिनों से टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई है. जिसे जल्द बढ़ाने की बात स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.
अत्याधुनिक कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ
कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत की खबर भी है. शुक्रवार को जिले के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन इस हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बिस्तर की जो कमी थी अब पूरी होने जा रही है. नए कोविड हॉस्पिटल में 120 ऑक्सीजन बेड सहित 500 बिस्तर की सुविधा है.