बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाने के लिए पौधा तुहर दुआर योजना शुरू की गई है. जिले में भी इसकी शुरुआत शुक्रवार से की गई है. योजना की शुरुआत के लिए कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही अब लोगों के घरों में पौधे पहुंचाए जाएंगे.
फिलहाल इस योजना के तहत बलौदाबाजार और भाटापारा के नगरीय क्षेत्रों में लोगों को निशुल्क पौधों की घर पहुंच सेवा दी गई है.कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने प्रदेश शासन की इस महत्वकांक्षी योजना पौधा तुहर दुआर को मुख्यमंत्री का एक सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने कहा है कि, इससे पर्यावरण सरंक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.
विधायक ने की अपील
विधायक शकुंतला साहू ने लोगों से इस योजना से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ लें और अपने पूर्वजों के नाम से पौधरोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पर्यावरण के सरंक्षण में अपना अमूल्य योगदान दें. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन, डीएफओ आलोक तिवारी समेत कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
DFO आलोक तिवारी ने बताया कि पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत हुई है. योजना 31 जुलाई तक चलेगी. जिसमे लगभग 9 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत बलौदाबाजार और भाटापारा शहर मे 15 से 20 हजार पौधे लगाने का भी लक्ष्य है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग ने कुछ मोबाइल नंबर जारी किए हैं. जिसके जरिए कोई भी नागरिक फोन करके पौधा घर मंगा सकता है. पौधा का वितरण निशुल्क किया जा रहा है. नागरिक अपने मनपसंद जगह पर पौधा रोपण भी करवा सकतें हैं. मजदूर के मेहनताने के तौर पर केवल 10 रुपये शुल्क देना होगा
इन नंबरों पर करें कॉल
- रजनीश वर्मा 99261-51752
- 84610-69363
- 81207-53481