ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: Covid 19 अस्पताल की तैयारियों का लिया गया जायजा - कोविड-19 अस्पताल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला और विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने गुरुवार को जिला स्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया.

Mission Director took stock of preparations for covid Hospital
मिशन संचालक ने लिया कोविड अस्पताल की तैयारी का जायजा
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 1:24 PM IST

बलौदाबाजार: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने गुरुवार को जिला स्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम ने अस्पताल के एमसीएच उपखण्ड को कोविड 19 अस्पताल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिला अस्पताल के मुख्य खंड में स्वास्थ्य विभाग की सामान्य सेवाएं पहले की तरह जारी रहे.

Covid 19 अस्पताल की तैयारियों का लिया गया जायजा

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और स्थानीय डाॅक्टरों ने एमसीएच उपखंड का जायजा लेकर कोविड 19 से निपटने के लिए की गई अब तक की तैयारियों से अवगत कराया. मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला लगभग एक घंटे तक जिला अस्पताल में रहीं और भवन में प्रस्तावित ICU, आइसोलेशन वार्ड, लैब, डाॅक्टर्स और नर्सेज़ कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड 19 प्रोटोकाॅल के अनुसार कक्षों को तैयार रखने को कहा है.

हफ्तेभर में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रोटोकाॅल के अनुसार कोविड 19 अस्पताल में मरीजों और डाॅक्टरों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग होगा. विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने प्रदेश के अन्य जिलों में बनाई गई व्यवस्था के अनुरूप यहां भी तैयारी करने के निर्देश दिए, साथ ही सीजीएमएससी को सुझाई गई तमाम व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एक सौ मरीजों के भर्ती होने की स्थिति में लगने वाली तमाम जरूरतों का आकलन कर मांग प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि इसकी पूर्ति संचालनालय से तत्काल की जा सके.

डाॅक्टर्स को ठहराने का इंतजाम करने की मांग

विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने कहा कि इलाज के लिए बाहर से आने वाले डाॅक्टर्स को यहां ठहराने की जरूरत पड़ेगी. इसकी भी तैयारी करने के लिए कहा है. उन्होंने जिले में कार्यरत निजी अस्पतालों और उनकी बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके. टीम में राजधानी रायपुर से आए रेस्पिरेटरी मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ. आर के पण्डा, निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. ओपी सुन्दरानी, सीएचएमओ डाॅ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डाॅ अभय सिंह परिहार और वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक मौजूद रहे.

बलौदाबाजार: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने गुरुवार को जिला स्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम ने अस्पताल के एमसीएच उपखण्ड को कोविड 19 अस्पताल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिला अस्पताल के मुख्य खंड में स्वास्थ्य विभाग की सामान्य सेवाएं पहले की तरह जारी रहे.

Covid 19 अस्पताल की तैयारियों का लिया गया जायजा

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और स्थानीय डाॅक्टरों ने एमसीएच उपखंड का जायजा लेकर कोविड 19 से निपटने के लिए की गई अब तक की तैयारियों से अवगत कराया. मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला लगभग एक घंटे तक जिला अस्पताल में रहीं और भवन में प्रस्तावित ICU, आइसोलेशन वार्ड, लैब, डाॅक्टर्स और नर्सेज़ कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड 19 प्रोटोकाॅल के अनुसार कक्षों को तैयार रखने को कहा है.

हफ्तेभर में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रोटोकाॅल के अनुसार कोविड 19 अस्पताल में मरीजों और डाॅक्टरों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग होगा. विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने प्रदेश के अन्य जिलों में बनाई गई व्यवस्था के अनुरूप यहां भी तैयारी करने के निर्देश दिए, साथ ही सीजीएमएससी को सुझाई गई तमाम व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एक सौ मरीजों के भर्ती होने की स्थिति में लगने वाली तमाम जरूरतों का आकलन कर मांग प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि इसकी पूर्ति संचालनालय से तत्काल की जा सके.

डाॅक्टर्स को ठहराने का इंतजाम करने की मांग

विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने कहा कि इलाज के लिए बाहर से आने वाले डाॅक्टर्स को यहां ठहराने की जरूरत पड़ेगी. इसकी भी तैयारी करने के लिए कहा है. उन्होंने जिले में कार्यरत निजी अस्पतालों और उनकी बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके. टीम में राजधानी रायपुर से आए रेस्पिरेटरी मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ. आर के पण्डा, निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. ओपी सुन्दरानी, सीएचएमओ डाॅ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डाॅ अभय सिंह परिहार और वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 24, 2020, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.