ETV Bharat / state

बिलाईगढ़ में नाबालिग ने लगाई आग, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर - नाबालिग ने लगाई आग

बिलाईगढ़ के रोहिना गांव में एक नाबालिग ने खुद को आग के हवाले कर दिया. नाबालिग को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया. नाबालिग की हालत नाजुक बनी हुई है.

Girl sets fire in Biligarh
नाबालिग ने लगाई आग रोहिना में
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:01 PM IST

बलौदाबाजार: जिले की बिलाईगढ़ ग्राम पंचायत के रोहिना गांव में 17 साल की लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया. नाबालिग ने घर में रखा मिट्टी का तेल खुद पर डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश की. घटना के वक्त उसके परिवारवाले भी मौजूद थे.

नाबालिग को जलता देख परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और फौरन 108 की मदद से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां हालत सुधरती न देख डॉक्टरों ने लड़की को बिलासपुर रेफर कर दिया है.

90 प्रतिशत जल चुकी है नाबालिग

बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रोशन देवांगन ने बताया कि, नाबालिग 90 फीसदी जल चुकी है. डॉक्टर ने बताया कि बिलाईगढ़ में इलाज के बाद जब स्थिति नहीं सुधरी तो बेहतर ट्रीटमेंट के लिए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.

पुलिस कर रही है जांच

घटना की सूचना भटगांव थाना को दी गई. जिसके बाद भटगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की दी है. वहीं आग लगाने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. भटगांव पुलिस का कहना है कि, जांच पूरी हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

10वीं की पढ़ाई कर चुकी थी पूरी

मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग स्कूल में पढ़ती थी. नाबालिग ने 10वीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी. छत्तीसगढ़ में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अकेले गुरुवार को ये तीसरा केस सुसाइड का सामने आया है. वहीं बुधवार को भी कर्ज से परेशान किसान ने जान देने की कोशिश की थी.

बलौदाबाजार: जिले की बिलाईगढ़ ग्राम पंचायत के रोहिना गांव में 17 साल की लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया. नाबालिग ने घर में रखा मिट्टी का तेल खुद पर डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश की. घटना के वक्त उसके परिवारवाले भी मौजूद थे.

नाबालिग को जलता देख परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और फौरन 108 की मदद से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां हालत सुधरती न देख डॉक्टरों ने लड़की को बिलासपुर रेफर कर दिया है.

90 प्रतिशत जल चुकी है नाबालिग

बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रोशन देवांगन ने बताया कि, नाबालिग 90 फीसदी जल चुकी है. डॉक्टर ने बताया कि बिलाईगढ़ में इलाज के बाद जब स्थिति नहीं सुधरी तो बेहतर ट्रीटमेंट के लिए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.

पुलिस कर रही है जांच

घटना की सूचना भटगांव थाना को दी गई. जिसके बाद भटगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की दी है. वहीं आग लगाने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. भटगांव पुलिस का कहना है कि, जांच पूरी हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

10वीं की पढ़ाई कर चुकी थी पूरी

मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग स्कूल में पढ़ती थी. नाबालिग ने 10वीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी. छत्तीसगढ़ में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अकेले गुरुवार को ये तीसरा केस सुसाइड का सामने आया है. वहीं बुधवार को भी कर्ज से परेशान किसान ने जान देने की कोशिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.