बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ ब्लॉक में सरसीवां पुलिस ने रविवार को 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हांथो पकड़ा है. जुआरी सराईपाली मार्ग पर बने अजय कॉम्प्लेक्स में जुआ खेल रहे थे. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कॉम्प्लेक्स में दबिश दी.
पुलिस ने मौके से एक चार पहिया वाहन, 4 मोटरसाइकिल और 1 लाख 24 हजार 270 रुपये कैश बरामद किए हैं. बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपियों में एक शिक्षक,एक पशु चिकित्सक सहित बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हैं.
पढ़ें:-बलौदाबाजार: बंधक बनाए गए बेटे-बहु को वापस लाने बूढ़े मां-बाप काट रहे दफ्तरों के चक्कर
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई
सरसीवां थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख ने बताया कि पकड़े जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ लॉकडाउन का उलंघन का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जुआरियों के खिलाफ मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई और जुआरियों को रंगे हांथो पकड़ा जा सका. वहीं उन्होंने आरोपियों में सरकारी कर्मचारियों के शामिल होने के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही.आज की कार्रवाई में बिलाईगढ़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा नेता नरेश देवांगन सहित 7 अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है.
पढ़ें:-बलौदाबाजार में मिले 3 नए कोरोना मरीज, हरकत में प्रशासन
इस क्षेत्र में लगातार जुआ और सट्टा खेलने की बात सामने आ रही है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी संलिप्त होते जा रहे हैं. पुलिस लगातार गश्त बढ़ाकर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है.