ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में गरीबों के राशन पर डाका, 7 लाख की गड़बड़ी मिलने पर लकड़ियां सोसायटी सेल्समैन सस्पेंड - Balodabazar News

बलौदा बाजार में गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले सेल्समैन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. 7 लाख 25 हजार के राशन में गड़बड़ी मिलने पर ग्राम लकड़ियां सोसायटी के सेल्समैन को सस्पेंड किया गया है. सोसायटी में दो महीने से 28 परिवारों को राशन नहीं मिल रहा था. इसी केस में सेल्समैन पर गबन करने का मामला दर्ज कर तुरंत सस्पेंड कर जवाब मांगा गया है.

lakadiyaan Society salesmen suspend
7 लाख की गड़बड़ी मिलने पर लकड़ियां सोसायटी सेल्समैन सस्पेंड
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:17 PM IST

बलौदा बाजार: लकड़ियां सोसायटी में 7 लाख 25 हजार के राशन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. 28 परिवारों को पिछले दो महीने से राशन नहीं मिल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी. इसके बाद अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. जांच में मामला कुछ और ही निकला. सोसायटी में सात लाख रुपए से अधिक के राशन का हिसाब ही नहीं है. जिसके बाद सेल्समैन पर गबन का मामला दर्ज कर तुरंत सस्पेंड कर जवाब मांगा गया है.

परिवारों को जल्द मिलेगा राशन

शीतल घृतलहरे पिछले 10 साल से लकड़िया सोसायटी में सेल्समैन है. ग्राम लकड़िया के 28 परिवारों को दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है. राशन नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे से की थी. गांव के 28 परिजनों को दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है. सेल्समैन से कारण पूछने पर सही से जवाब न देकर गोलमोल बातें कर भगा देता है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. परिवारों को जल्द ही राशन दिया जाएगा.

कोरोना काल में दिवंगत हुए कांग्रेस नेताओं को छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

173 क्विंटल चावल और 350 किलो शक्कर गायब

जिला खाद्य अधिकारी चित्रकान्त ध्रुव (District Food Officer Chitrakant Dhruv) ने बताया कि लकड़िया सोसायटी में राशन न बांटने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद खाद्य इंसपेक्टर द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई. जिसमें 173 क्विंटल चावल, 9 क्विंटल नमक, 350 किलोग्राम शक्कर और 1143 लीटर मिट्टी का तेल कम मिला. कम स्टॉक पाए जाने पर सेल्समैन तो तत्काक सस्पेंड कर दिया गया है.

बलौदा बाजार: लकड़ियां सोसायटी में 7 लाख 25 हजार के राशन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. 28 परिवारों को पिछले दो महीने से राशन नहीं मिल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी. इसके बाद अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. जांच में मामला कुछ और ही निकला. सोसायटी में सात लाख रुपए से अधिक के राशन का हिसाब ही नहीं है. जिसके बाद सेल्समैन पर गबन का मामला दर्ज कर तुरंत सस्पेंड कर जवाब मांगा गया है.

परिवारों को जल्द मिलेगा राशन

शीतल घृतलहरे पिछले 10 साल से लकड़िया सोसायटी में सेल्समैन है. ग्राम लकड़िया के 28 परिवारों को दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है. राशन नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे से की थी. गांव के 28 परिजनों को दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है. सेल्समैन से कारण पूछने पर सही से जवाब न देकर गोलमोल बातें कर भगा देता है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. परिवारों को जल्द ही राशन दिया जाएगा.

कोरोना काल में दिवंगत हुए कांग्रेस नेताओं को छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

173 क्विंटल चावल और 350 किलो शक्कर गायब

जिला खाद्य अधिकारी चित्रकान्त ध्रुव (District Food Officer Chitrakant Dhruv) ने बताया कि लकड़िया सोसायटी में राशन न बांटने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद खाद्य इंसपेक्टर द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई. जिसमें 173 क्विंटल चावल, 9 क्विंटल नमक, 350 किलोग्राम शक्कर और 1143 लीटर मिट्टी का तेल कम मिला. कम स्टॉक पाए जाने पर सेल्समैन तो तत्काक सस्पेंड कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.