ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, एक लैब टेक्नीशियन शामिल

बलौदाबाजार में रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 मरीजों में से एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं. फिलहाल सभी को इलाज के लिए रायपुर AIIMS भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Corona concept image
कोरोना कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 25, 2020, 3:13 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में रविवार को पाए गए कोरोना के 4 मरीजों में से एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया लैब टेक्नीशियन बलौदाबाजार विकासखंड के लाहोद गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी है, जो पलारी के कोनारी गांव का मूल निवासी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लैब टेक्नीशियन को बाकी मरीजों के साथ इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन, नर्स और डॉक्टर बीमारी के हाई रिस्क जोन में काम करते हैं. वहीं सावधानी बरतने के बाद भी मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमण की संभावना बनी रहती है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

डॉ. सोनवानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों को कोरोना मरीजों की जांच और इलाज के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी टैबलेट भी दिए गए हैं. वहीं इलाज के दौरान अपनाई जाने वाली व्यक्तिगत सुरक्षा के साधनों का उपयोग भी किया जाता है. लैब टेक्नीशियन के पॉजिटिव पाए जाने के बाद डा. सोनवानी ने स्वास्थ्यकर्मियों को अपने काम में और ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. डॉ सोनवानी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ रहेंगे, तभी जिले में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा.

पढ़ें: COVID-19 : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 36 नए मरीज आए सामने, 185 एक्टिव केस

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 252 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 67 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, जबकि रोजाना बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के कारण एक्टिव केस की संख्या 185 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. ताजा मामले में ज्यादातर मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.

बलौदाबाजार: जिले में रविवार को पाए गए कोरोना के 4 मरीजों में से एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया लैब टेक्नीशियन बलौदाबाजार विकासखंड के लाहोद गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी है, जो पलारी के कोनारी गांव का मूल निवासी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लैब टेक्नीशियन को बाकी मरीजों के साथ इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन, नर्स और डॉक्टर बीमारी के हाई रिस्क जोन में काम करते हैं. वहीं सावधानी बरतने के बाद भी मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमण की संभावना बनी रहती है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

डॉ. सोनवानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों को कोरोना मरीजों की जांच और इलाज के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी टैबलेट भी दिए गए हैं. वहीं इलाज के दौरान अपनाई जाने वाली व्यक्तिगत सुरक्षा के साधनों का उपयोग भी किया जाता है. लैब टेक्नीशियन के पॉजिटिव पाए जाने के बाद डा. सोनवानी ने स्वास्थ्यकर्मियों को अपने काम में और ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. डॉ सोनवानी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ रहेंगे, तभी जिले में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा.

पढ़ें: COVID-19 : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 36 नए मरीज आए सामने, 185 एक्टिव केस

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 252 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 67 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, जबकि रोजाना बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के कारण एक्टिव केस की संख्या 185 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. ताजा मामले में ज्यादातर मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.