ETV Bharat / state

बिलाईगढ़ : नाली निर्माण के दौरान लापरवाही, ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुईं महिलाएं - बिलाईगढ़ न्यूज

बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव के वार्डों में सीमेंट कंक्रीट नाली निर्माण का काम चल रहा है. वार्डवासियों ने ठेकेदार पर मनमानी और नाली निर्माण में लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है.

Irregularity during drain construction
नाली निर्माण के दौरान लापरवाही
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:08 AM IST

बिलाईगढ़/बलौदाबाजार : गुणवत्ताहीन सीमेंट कंक्रीट नाली के निर्माण को लेकर वार्ड की महिलाएं लामबंद हो गई हैं. वार्डवासियों ने ठेकेदार पर मनमानी और लापरवाही से नाली निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है. बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव के वार्डों में नाली निर्माण का काम चल रहा है. नाली निर्माण करने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की ओर से ठेकेदारों को दी गई है. लेकिन वार्ड नंबर 1 में नाली निर्माण के दौरान अनियमितता देखने को मिल रही है.

ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुईं महिलाएं

वार्डवासियों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन सीसी नाली का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जानकारी वार्ड के पार्षद को दी गई थी. वहीं पार्षद का कहना है कि, इस विषय में ठेकेदार और नगर पंचायत अधिकारी के साथ-साथ इंजीनियर को भी बोला जा चुका है. बावजूद इसके नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. नाली के किनारे न ही मिट्टी डाली गई है और न ही मुरुम डाली गई , जिसके चलते वार्ड की महिलाओं और बच्चों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- ओडीएफ गांव में आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण

आए दिन वार्डवासी इस नाली में गिर रहे हैं, कुछ दिन पहले एक महिला इसमें गिर गई थी, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई. वहीं एक बुजुर्ग महिला और छोटी बच्ची भी हादसे का शिकार हो गई थी. नाली में पानी ज्यादा होने पर गंदा पानी घरों में घुसने लगता है, जिससे बीमारी का खतरा बढ़ गया है.

Irregularity during drain construction
नाली निर्माण के दौरान लापरवाही

पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

वार्ड की पार्षद लक्ष्मी साहू ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर ठेका लेकर कार्य कराने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि नगर पंचायत के कर्मचारी या जनप्रतिनिधि ठेका लेकर काम नहीं करा सकते. चाहे वो लाइसेंसधारी ही क्यों न हों. वहीं बताया जा रहा कि जनप्रतिनिधि दूसरे के नाम पे ठेका लेकर खुद काम करा रहे है. इसकी जांच होनी चाहिए.

Irregularity during drain construction
सीसी नाली निर्माण का काम

'गुणवत्ता की जांच की जाएगी'

नगर पंचायत अधिकारी का कहना है कि नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी, उसके बाद ही भुगतान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के किसी भी पार्षद, एल्डरमेन ने ठेका नहीं लिया है. ठेकेदारों को ही ठेका दिया गया है. नाली में भरे पानी को खाली करने और सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

बिलाईगढ़/बलौदाबाजार : गुणवत्ताहीन सीमेंट कंक्रीट नाली के निर्माण को लेकर वार्ड की महिलाएं लामबंद हो गई हैं. वार्डवासियों ने ठेकेदार पर मनमानी और लापरवाही से नाली निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है. बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव के वार्डों में नाली निर्माण का काम चल रहा है. नाली निर्माण करने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की ओर से ठेकेदारों को दी गई है. लेकिन वार्ड नंबर 1 में नाली निर्माण के दौरान अनियमितता देखने को मिल रही है.

ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुईं महिलाएं

वार्डवासियों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन सीसी नाली का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जानकारी वार्ड के पार्षद को दी गई थी. वहीं पार्षद का कहना है कि, इस विषय में ठेकेदार और नगर पंचायत अधिकारी के साथ-साथ इंजीनियर को भी बोला जा चुका है. बावजूद इसके नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. नाली के किनारे न ही मिट्टी डाली गई है और न ही मुरुम डाली गई , जिसके चलते वार्ड की महिलाओं और बच्चों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- ओडीएफ गांव में आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण

आए दिन वार्डवासी इस नाली में गिर रहे हैं, कुछ दिन पहले एक महिला इसमें गिर गई थी, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई. वहीं एक बुजुर्ग महिला और छोटी बच्ची भी हादसे का शिकार हो गई थी. नाली में पानी ज्यादा होने पर गंदा पानी घरों में घुसने लगता है, जिससे बीमारी का खतरा बढ़ गया है.

Irregularity during drain construction
नाली निर्माण के दौरान लापरवाही

पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

वार्ड की पार्षद लक्ष्मी साहू ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर ठेका लेकर कार्य कराने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि नगर पंचायत के कर्मचारी या जनप्रतिनिधि ठेका लेकर काम नहीं करा सकते. चाहे वो लाइसेंसधारी ही क्यों न हों. वहीं बताया जा रहा कि जनप्रतिनिधि दूसरे के नाम पे ठेका लेकर खुद काम करा रहे है. इसकी जांच होनी चाहिए.

Irregularity during drain construction
सीसी नाली निर्माण का काम

'गुणवत्ता की जांच की जाएगी'

नगर पंचायत अधिकारी का कहना है कि नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी, उसके बाद ही भुगतान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के किसी भी पार्षद, एल्डरमेन ने ठेका नहीं लिया है. ठेकेदारों को ही ठेका दिया गया है. नाली में भरे पानी को खाली करने और सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.