ETV Bharat / state

ममता तार-तार : जेठानी से थी जलन, देवरानी ने 4 दिन के भतीजे की कर दी हत्या

बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत पिकरी गांव में एक महिला ने अपनी जेठानी से जलन के चलते उसके 4 दिन के नवजात को मौत के घाट उतार दिया. नवजात का शव उसके घर के ही कुएं से बरामद किया गया.

Police arrested the accused aunt and sent her to jail
पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार कर भेजा जेल
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 1:01 PM IST

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में एक 4 दिन के नवजात की हत्या (4 Day Old Newborn Killed) का मामला सामने आया है. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि नवजात की सगी चाची (Real Aunt) ने ही कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी. कसडोल पुलिस आरोपी चाची को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

रात में पुलिस को मिली थी बच्चा चोरी होने की सूचना

मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत पिकरी गांव का है. यहां एक महिला ने अपनी जेठानी से जलन के चलते उसके 4 दिन के नवजात को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल पिकरी गांव में रात के समय बच्चे की चोरी होने खबर मिली थी. इसकी सूचना कसडोल थाने में दी गयी, जिसके बाद पुलिस नवजात की तलाश में जुट गई थी. लेकिन उस वक्त सबके होश उड़ गए, जब नवजात की लाश उसके घर के कुएं से ही बरामद हुई.

पूछताछ में चाची ने कबूला जुर्म

नवजात के शव को कुएं से बाहर निकलकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया. चूंकि 4 दिन का नवजात खुद से चलकर तो कुएं तक जा नहीं सकता था, इसलिए हत्या की जाने की आशंका पर घर वालों से पूछताछ की गई. पूछताछ में नवजात की सगी चाची ने अपना जुर्म कबूल किया. कसडोल पुलिस के अनुसार आरोपी चाची संजना निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में एक 4 दिन के नवजात की हत्या (4 Day Old Newborn Killed) का मामला सामने आया है. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि नवजात की सगी चाची (Real Aunt) ने ही कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी. कसडोल पुलिस आरोपी चाची को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

रात में पुलिस को मिली थी बच्चा चोरी होने की सूचना

मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत पिकरी गांव का है. यहां एक महिला ने अपनी जेठानी से जलन के चलते उसके 4 दिन के नवजात को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल पिकरी गांव में रात के समय बच्चे की चोरी होने खबर मिली थी. इसकी सूचना कसडोल थाने में दी गयी, जिसके बाद पुलिस नवजात की तलाश में जुट गई थी. लेकिन उस वक्त सबके होश उड़ गए, जब नवजात की लाश उसके घर के कुएं से ही बरामद हुई.

पूछताछ में चाची ने कबूला जुर्म

नवजात के शव को कुएं से बाहर निकलकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया. चूंकि 4 दिन का नवजात खुद से चलकर तो कुएं तक जा नहीं सकता था, इसलिए हत्या की जाने की आशंका पर घर वालों से पूछताछ की गई. पूछताछ में नवजात की सगी चाची ने अपना जुर्म कबूल किया. कसडोल पुलिस के अनुसार आरोपी चाची संजना निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.