बलौदाबाजार : कसडोल में केवट कर्मचारी उत्थान समिति ने भक्त गुहा निषादराज जयंती और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुंतला साहू शामिल हुईं. उन्होंने समाज के प्रतिभावान और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर शकुंतला साहू ने निषाद समाज के भवन निर्माण के लिए 8 लाख रुपये देने की घोषणा की.
पढ़ें : SPECIAL : जगदलपुर में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग
निषाद समाज निरंतर प्रगति की ओर
संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि निषाद समाज निरंतर प्रगति की ओर है. कसडोल विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 हजार केवट समाज के मतदाता हैं और उनके उत्थान के लिए प्रयास किया जाएंगे.