बलौदाबाजार: जिले में 2 सितंबर की रात अधेड़ की हत्या की गुत्थी को महज 6 घंटे में सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना दो सितंबर रात 8 बजे की है. संतोष यादव अपने गांव से दूध बेचने के लिए बलौदाबाजार जा रहा था. इसी दौरान आरोपी दशराम रोड के पास पहले से ही खड़ा था. इसके बाद उसने बेटे के साथ मिलकर भाई संतोष यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी की मौके पर मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पतासाजी शुरू की गई तो पता चला मृतक संतोष का उसके सगे बड़े भाई शिवराम यादव और भतीजे कार्तिक यादव के साथ पुराना विवाद चल रहा है, जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी कर सघनता से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चाचा संतोष यादव अपने बड़े भाई शिवराम यादव से आये दिन मारपीट किया करते थे, जिसके बाद एक दिन चाचा की बलौदाबाजार दूध बेचने जाने की जानकारी आरोपियों को मिली. इसके बाद आरोपी फौरन मौके पर पहुंचे और चाचा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.