बलौदा बाजार: जिले के पलारी ब्लॉक के दतान-ख में उल्टी-दस्त की शिकायत मिली है. डॉक्टर ने बताया कि मंगलवार की रात को हैंडपंप का पानी पीने से एक के बाद एक उल्टी-दस्त की शिकायतें मिलीं. इसका आंकड़ा 50 के करीब पहुंच चुका है.
इसके बाद गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के आने के बाद अधिकारी को सूचित किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने 12 लोगों की टीम बनाकर गांव में भेजा.
हैंडपंप का पानी पीने से बिगड़ी तबीयत
बीमारी होने का कारण दूषित जल के पीने को बताया जा रहा है. गांव में तालाब के बगल से ही लगे हैंडपंप के पानी को पीने से 40 से 50 घर के लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं पीएचई विभाग ने हैंडपंप को सील कर दिया है. साथ ही हैंडपंप के पानी को जांच के लिए भेजा गया है.
5 से लेकर 70 साल के मरीज अस्पताल में भर्ती
शिविर में जिनकी तबीयत ठीक नहीं हो पाई है, उन्हें इलाज के लिए पलारी स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है. भर्ती मरीजों में 5 से 70 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के घर जाकर मुआयना किया, लेकिन किसी के घर, किसी प्रकार की गंदगी नहीं दिखी इसलिए हैंडपंप के पानी को ही कारण माना जा रहा है.
पानी उबालकर ही पीएं
वहीं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि कैंप अभी भी लगा है. लोगों को स्वस्छ भोजन करने, पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है. पानी को स्वच्छ करने के लिए क्लोरीन की दवाई बांटी गई है. उन्होंने बताया कि पहले से स्थिति कन्ट्रोल में है और कई मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.