बलौदाबाजार: मंगलवार को समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगों को उपकरण और सहायता राशि प्रदान की. दिव्यांगों को सामाजिक गतिशीलता और आर्थिक संबल देने की सभी योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी दिव्यांगों और निःशक्तों को सहायता राशि प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
20-20 हजार रुपए की दी गई सहायता राशि
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने 5 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल, 5 दिव्यांग दंपति को निःशक्त विवाह प्रोत्साहन के तहत 50 हजार रुपए और 12 विधवा महिलाओं को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक दिया. कलेक्टर ने सभी दिव्यांगों को शुभकामनाएं देते हुए राशि का उपयोग जीविकोर्पाजन कार्यों में करने के लिए कहा, साथ ही साथ सभी के पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए उप संचालक समाज कल्याण को निर्देश भी दिए.
बलौदाबाजार: न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी महिला
निःशक्तों और विधवाओं को दी गई प्रोत्साहन राशि
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 5 दिव्यांग दम्पति को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदाय किया. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 12 विधवा महिलाओं को 2 लाख 40 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई. सभी को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक दिया गया.
कार्यक्रम में जिले के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने विभागीय योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी. इस अवसर पर फिरीत राम पटेल कलाकार समाज कल्याण बलौदाबाजार और रामसाय मनहरे पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत बलौदाबाजार समेत जिले के तमाम अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे.