ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमित 6 महीने के बच्चे की मौत, परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

भाटापारा के कोविड 19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक 6 महीने के मासूम की मौत हो गई. बच्चे के परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिन्हें 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया.

District Hospital, Balodabazar
जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 2:01 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी केआर सोनवानी ने मौत की पुष्टि की है. बच्चे के माता-पिता समेत परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. रिपोर्ट के बाद सभी को 5 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद जिला चिकित्सालय में पुलिस बल तैनात किया गया है.

कोरोना संक्रमित 6 महीने के बच्चे की मौत

पढ़ें-लॉकडाउन की मियाद नहीं बढ़ेगी आगे, 7 अगस्त से खुलेंगी दुकानें

CMHO सोनवानी ने बताया कि बच्चे को तीन दिन पहले कोविड अस्पताल लाया गया था. बच्चे के माता-पिता सहित परिवार के 7 लोग संक्रमित थे. गुरुवार को देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, इसलिए बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा. प्रोटोकॉल के तहत बच्चे के परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने लगी है. अब तक कुल 434 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 361 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में इस समय कुल 72 मरीजों का इलाज जारी है. इस बीच राहत की बात ये है कि जिले में मौत के आंकड़े कम हैं. आज हुई मौत के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से ये दूसरी मौत दर्ज की गई है. इसके पहले बिलाईगढ़ ब्लॉक की एक महिला की मौत हुई थी.

आज से जिले में अनलॉक

बलौदाबाजार में 6 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित था. 7 अगस्त से जिला कलेक्टर के आदेश पर सभी दुकानों को खोले जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है. जिला प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

बलौदाबाजार: भाटापारा के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी केआर सोनवानी ने मौत की पुष्टि की है. बच्चे के माता-पिता समेत परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. रिपोर्ट के बाद सभी को 5 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद जिला चिकित्सालय में पुलिस बल तैनात किया गया है.

कोरोना संक्रमित 6 महीने के बच्चे की मौत

पढ़ें-लॉकडाउन की मियाद नहीं बढ़ेगी आगे, 7 अगस्त से खुलेंगी दुकानें

CMHO सोनवानी ने बताया कि बच्चे को तीन दिन पहले कोविड अस्पताल लाया गया था. बच्चे के माता-पिता सहित परिवार के 7 लोग संक्रमित थे. गुरुवार को देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, इसलिए बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा. प्रोटोकॉल के तहत बच्चे के परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने लगी है. अब तक कुल 434 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 361 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में इस समय कुल 72 मरीजों का इलाज जारी है. इस बीच राहत की बात ये है कि जिले में मौत के आंकड़े कम हैं. आज हुई मौत के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से ये दूसरी मौत दर्ज की गई है. इसके पहले बिलाईगढ़ ब्लॉक की एक महिला की मौत हुई थी.

आज से जिले में अनलॉक

बलौदाबाजार में 6 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित था. 7 अगस्त से जिला कलेक्टर के आदेश पर सभी दुकानों को खोले जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है. जिला प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.