बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ निगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत टुंड्रा, बिलाईगढ़ और भटगांव में अध्यक्ष पद को लेकर काफी गहमा गहमी देखने को मिली.
वहीं बहुमत का आंकड़ा नहीं होने की वजह से दोनों ही पार्टियों को निर्दलियों की जरुरत थी, लेकिन कांग्रेसी नेता निर्दलियों को साधने में सफल हुए. पिछले कई दिनों से चल रहे बैठकों के दौर में कई कांग्रेसी नेता ने इसमें अहम भूमिका निभाई और सोमवार को परिणाम स्वरूप नगर पंचायत टुण्डरा में कांग्रेस पार्टी के गीताराम पटेल अध्यक्ष बने.
जिन्हें चुनाव के दौरान 8 वोट मिले. उपाध्यक्ष के रूप में कांग्रेस से ही नंदकुमारी साहू जिन्हें भी 8 वोट मिले. बता दें कि उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू वार्ड क्रमांक 15 से निर्दलीय पार्षद चुनाव जीती थी. वहीं बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में द्वारिका प्रसाद देवांगन विजय हुए, उपाध्यक्ष के रूप में नरेश देवांगन ने जीत हासिल की. वही भटगांव नगर पंचायत से नर्मदा अमित कौशिक अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए है. बिलाईगढ़ विधानसभा के तीनों नगर पंचायतों में कांग्रेस के अध्यक्ष बैठेंगे और इस जीत को बड़ी जीत कही जा सकती है.